भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी माई ईवी स्टोर ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर IME Rapid को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने प्रति चार्ज 300 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा किया है और इसकी रफ़्तार 80 किमी प्रति घंटे की है. आईएमई रैपिड की कीमत वेरिएंट के आधार पर 99,000 रुपये से 1.48 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
दरअसल MY EV स्टोर ने इसका दावा किया है कि IME रैपिड की अधिक रेंज ब्रांड की स्मार्ट रेंज टेक्नोलॉजी (SRT) के चलते संभव है. वहीं यह सिस्टम सटीक रेंज का पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए मौसम की स्थिति, बैटरी की स्थिति, यातायात डेंसिटी और ड्राइविंग पैटर्न जैसे कारकों को शामिल करते हुए रियल टाइम डेटा का इंटेलिजेंट एनालिसिस करने का काम करती है.
सबसे पहले IME रैपिड बेंगलुरु में पेश किया जाएगा और उसके बाद इसकी बिक्री पूरे कर्नाटक में की जाएगी. फिलहाल कंपनी इसे बेंगलुरु में लॉन्च करने के लिए फ्रेंचाइज़ ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (FOCO) मॉडल पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. जल्द ही कर्नाटक के 15 से 20 शहरों में कंपनी अपने आउलेट्स का विस्तार करेगी.
शुरुआत में IME रैपिड को 3 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया, जिसे एक बार चार्ज करने पर 100, 200 और 300 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है. 2000 W मोटर और क्रमशः 60V – 26/52/72 AH की बैटरी पैक से यह स्कूटर लैस है. वहीं 80 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है. ग्राहकों के लिए MY EV स्टोर सभी वाहनों की पूरे बेंगलुरु में हेजल फ्री सर्विसिंग की सुविधा के लिए वारंटी और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता की पेशकश करेगी. ग्राहकों के लिए MY EV स्टोर ने आकर्षक, आसान और सिंपल फाइनेंस स्कीम के लिए कोटक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस समेत कई प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है. इसके साथ ही इसका मुकाबला सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से देखने को मिलेगा, जिसमें 212 km/चार्ज तक की रेंज मिलती है.
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी