SUV के प्रति भारतीय ग्राहकों में ज्यादा ही रुझान देखा जा रहा है और भारत में SUV की बिक्री भी बढ़ रही है. वहीं छोटी और अफोर्डेबल एसयूवी की बिक्री अधिक हो रही है. जिनमें टाटा पंच से लेकर मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा तक के नाम शामिल हैं. वहीं बीते अगस्त के महीने में टॉप-3 बेस्ट सेलिंग SUV की बात की जाए तो मारुति ब्रेजा इसमें टॉप पर रही है, टाटा पंच दूसरे नम्बर पर और हुंडई क्रेटा तीसरे नंबर पर रही है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि टाटा पंच ने ना केवल हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ा बल्कि मारुति ब्रेजा के भी बहुत करीब पहुंच गई.
दरअसल, ब्रेजा इसमें टॉप सेलिंग SUV रही, जिसकी 14,572 यूनिट्स बिक चुकी है, जबकि टाटा पंच की 14,523 यूनिट्स बिकी हैं. साथ ही Hyundai Creta की भी 13,832 यूनिट्स बिकी हैं. यानी क्रेटा और पंच की बिक्री में काफी अंतर देखा गया है लेकिन वहीं पंच और ब्रेजा की बिक्री में भी बहुत ही मामूली सा अंतर है. दोनों की बिक्री में महज़ 49 यूनिट्स का ही अंतर है. गौरतलब है कि बहुत ही कम समय में पंच ने बाजार में अपनी काफी अच्छी पकड़ बनाई है और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट को भी पॉपुलर करने का श्रेय भी इसे ही जाता है.
बता दें कि टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये तक है और ग्राहकों को इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो एसी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और वाइपर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं. यह 5-सीटर माइक्रो एसयूवी है और इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. साथ ही इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर है.
पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, यह 86 ps और 113 nm जनरेट करता है. वहीं इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है. बता दें कि इसका सीएनजी वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है. हालांकि सीएनजी मोड में पावर आउटपुट भी घट जाता है. साथ ही सीएनजी वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी शामिल किया गया है.
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी