इलेक्ट्रिक कार मार्केट की तस्वीर बदलने आ रही है Ford Mustang Mach-E Select, 400km की रेंज…

ford-mustang-mach-e-select

मार्केट में धीरे धीरे इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते दबदबे को देखते हुए कार कंपनिया अब इलेक्ट्रिक कारो की तरफ रुख कर रही है। कई सारी ऑटोमोबाइल कंपनिया अपनी इलेक्ट्रिक कार्स लांच कर रही है। अगर आप भी बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान है और इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे में सोच रहे है। जो फ्यूल की टेंशन किये बिना लम्बी रेंज दे। तो आज हम आपको ऐसे ही शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में देने वाले है खास डिटेल्स जिसे Ford Motor Company (फोर्ड मोटर कंपनी) इस साल के नवंबर तक लांच करने जा रही है।

इस कार का नाम Ford Mustang Mach-E Select (फोर्ड मस्टैंग मच-ई सेलेक्ट) रखा गया है। यह एक 5 सीटर SUV होगी। कार में आपको अपने पसंद के कलर चुनने के लिए ग्रैबर ब्लू., एटलस ब्लू, शैडो ब्लैक, रैपिड रेड, एरप्शन ग्रीन,डार्क मैटर ग्रे, कार्बोनाइज्ड ग्रे और आइकोनिक सिल्वर जैसे शानदार कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Ford Mustang Mach-E Select बैटरी और रेंज :

इस इलेक्ट्रिक SUV को 75.7kWh या 98.7kWh बैटरी ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा, जिसे एक बार चार्ज करने पर 400 km से भी अधिक की रेंज देगी। यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 6.3 सेकेंड में 0–60 MPH की रफ़्तार पकड़ सकता है।

Ford Mustang Mach-E Select फीचर्स :

कार के एक्सटेरियर में मैनुअल लिफ्टगेट,बॉडी कलर बम्पर, ब्रेस फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन, रियर प्राइवेसी ग्लास, LED रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, वाइपर-एक्टिवेटेड हेडलैम्प, टर्न सिग्नल के साथ LED टेललैंप, LED टर्न सिग्नल इंडिकेटर, ब्लैक पेंटेड कैप्स, साइडव्यू मिरर, ब्लैक मोल्डेड-इन-कलर फ्रंट/रियर डोर क्लैडिंग और रेन सेंसिंग वाइपर आदि मिलने की उम्मीद है।

कार के फीचर्स में 15 इंच के वर्टिकल टच स्क्रीन के साथ 10.2 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, एक मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट, 120V या 240V कार्यक्षमता के साथ स्विचेबल कॉर्ड एंड वाला मोबाइल चार्ज कॉर्ड, पैनारोमिक सनरूफ, 18 इंच का कार्बोनाइज्ड ग्रे पेंटेड एल्युमीनियम व्हील, 6 वे अडजस्टेबल मैनुअल ड्राइवर सीट, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम होंगे।

ये भी पढ़ें: ऑल इलेक्ट्रिक ID.2 GTI कांसेप्ट का हुआ खुलासा, फॉक्सवैगन ने बताया कैसा होगा लुक

Ford Mustang Mach-E Select कीमत और सेफ्टी :

सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग, फ्रंट-सीट माउंटेड साइड-इम्पैक्ट, रियर-सीट माउंटेड साइड-इम्पैक्ट, साइड कर्टेन, सेफ्टी बेल्ट-रिमाइंडर,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो लॉक/ अनलॉक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, इमरजेंसी कॉल अलर्ट आदि मिल सकते है। इन सारे खूबियों के अलावा बात करें कार के कीमत की तो इसे 70 लाख रूपए के शुरुआती कीमत पर लांच की जा सकती है। ऐसा दावा किया जा रहा है की लांच होने के बाद कार सेगमेंट में इस कार का मुकाबला Chevrolet Bolt EUV, Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 and Nissan Ariya जैसी दमदार कारों से होगा।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।