अगले महीने शुरू होने वाली Harley-Davidson की इस बाइक की डिलीवरी, होने वाला है धमाल

harley-davidson-x440

Harley-Davidson वाहन निर्माता कंपनी ने घोषणा की है कि अक्टूबर 2023 से वह अपनी X440 बाइक (Harley-Davidson x440) की डिलीवरी शुरू कर देगा। इसके साथ एक कंपनी की ओर से यह भी जारी किया गया है कि इस बाइक को जिन लोगों ने बुक कराया है वे डीलरशिप पर जाकर इस मोटरसाइकिल का टेस्ट राइड भी ले सकते हैं और वेबसाइट पर जाकर टेस्ट राइड शेड्यूल भी कर सकते हैं। वहीं आप अगर इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अभी भी मौका है और आप मात्र 25 हजार रुपये में इसे बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यह वाहन निर्माता कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर इसे डेवलप किया गया है। कुल तीन वेरिएंट में यह बाइक आती है जिनमें डेनिम विविड और एस शामिल हैं। वहीं इस बाइक की कीमत 2.29 लाख रुपए से लेकर 2.69 लाख रुपये तक जाती है। बाइक के तीन वैरिएंट्स हैं, जिनमें खास तौर पर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। अलॉय व्हील्स के साथ कीमत थोड़ी बढ़ जाती है।

इसके साथ ही इसमें 440 सीसी, 2-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो एयर ऑयल कूल्ड से लैस है। साथ ही ये 27.6 बीएचपी की पावर और 38 nm का पीक टॉर्क भी जेनरेट करता है। वहीं इसमें 6-स्पीड ड्यूटी गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ ही स्लीप और असिस्ट क्लच भी शामिल किया गया है। अन्य फीचर्स भी अपने बेस्ट अंदाज में आ रहे हैं, जोकि जाहिर तौर पर राइडर्स को काफी पसंद आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार मार्केट की तस्वीर बदलने आ रही है Ford Mustang Mach-E Select, 400km की रेंज…

बता दें कि फीचर्स के मामले में इसमें टॉप-एंड वेरिएंट पर एक टीएफटी स्क्रीन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

दरअसल इस बाइक के फ्रंट में 43 मिमी डुअल कार्ट्रिज अप-साइड डाउन फोर्क्स का उपयोग किया गया है। वहीं पीछे की ओर इसमें 7-स्टेप प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ ही गैस से भरे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी देखने को हैं। इसमें आपको ABS भी मिलता है और इस बाइक के व्हील्स स्पोक और एलॉय व्हील्स के साथ ही आते हैं। वहीं इसके आगे वाले व्हील्स का साइज 18 इंच तक है, जबकि पीछे वाले पहियों का साइज भी 17 इंच है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।