Mahindra BE.05 electric SUV की दिखी पहली झलक, ग्लास रूफ के साथ-साथ मिलेगी ये सभी सुविधाएं

be05

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ़ डिज़ाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने अपनी आगामी BE.05 इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक झलक साझा की है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का अनावरण एक साल पहले हुआ था और यह महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइनअप का हिस्सा है, जिसे “बॉर्न इलेक्ट्रिक” यानी BE के नाम से जाना जाता है। बीई.05 की अनुमानित उपलब्धता अक्टूबर 2025 से है और यह महिंद्रा के बॉर्न इलेक्ट्रिक लाइनअप की पहली इलेक्ट्रिक वाहन होगी। इसके नए टीजर के बारे चलिए विस्तार से जान लेते हैं।

हाल में ही रिलीज टीजर से साफ़ पता चलता है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पिछले साल के कॉन्सेप्ट से अपने उत्पादन की दिशा में बढ़ रही है। वहीं टीजर में इसके हुड के गढ़े हुए डिज़ाइन का पता चलता है, जबकि इसमें पूरी लंबाई वाली कांच की छत भी नज़र आ रही है। साथ ही खुले दरवाजों और टेलगेट की झलक भी है, जिससे एक पतली एंड-टू-एंड रनिंग टेल लाइट की संकेत मिलती है।

गौरतलब हो कि पिछले साल के BE.05 कॉन्सेप्ट में सी-आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक आक्रामक फ्रंट एंड था। इस एसयूवी कूप में ढलान वाली छत होती है। लेकिन इस नए टीजर से केवल वाहन के टॉप का पता चलता है। इसके अलावा केबिन के अंदर BE.05 में एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर से युक्त एक प्रभावशाली कनेक्टेड डुअल-डिस्प्ले सेटअप की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: जल्द लॉन्च करने जा रही Ducati अपनी ये दमदार बाइक, भारत में इसकी बुकिंग हुई शुरु

बता दें कि महिंद्रा की BE.05 को उनके नए डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफ़ॉर्म ‘इंग्लो’ पर आधारित किया जाएगा। यह संभवतः 60 kWh के पैक के साथ आएगा, जिससे 450 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। वहीं आईएनजीएलओ प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल या तो 355 एचपी तक के पावर आउटपुट के साथ डुअल-मोटर ऑल-व्हील सेटअप के लिए किया जा सकता है या फिर 228 एचपी पीक पावर जेनरेट करने वाले सिंगल मोटर आरडब्ल्यूडी कॉन्फ़िगरेशन के साथ किया जा सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।