इलेक्ट्रिक कार (EV Car) सेगमेंट को लीड कर रही टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की बिक्री और उनके संचालन से जुड़े कुछ आंकड़े शेयर किये हैं, जो ये साफ दिखाते हैं की कैसे देश के छोटे से बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर कस्टमर्स में भरोसा जग रहा है। आपको बता दें की इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की 70 फीसदी हिस्सेदारी है, यानी की हर सौ इलेक्ट्रिक कारों में से 70 सिर्फ टाटा मोटर्स की हैं। कंपनी का कहना है की आगे आने वाले समय में नई कारों को लॉन्च किया जाने वाला है, इससे उनकी पकड़ और मजबूत होने वाली है। कंपनी को आंकड़ा जारी किया है, आइए उसपर एक नजर डालते हैं।
टाटा मोटर्स के मुताबिक उनके पास जितने भी ग्राहक आए हैं, उनमें से 23 फीसदी ऐसे हैं जो पहली बार कार खरीद रहे हैं और उससे भी बड़ी बात ये की वो इलेक्ट्रिक मॉडल को चुन रहे हैं। इससे साफ समझा जा सकता है की, लोगों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति भरोसा बढ़ रहा है। एक अन्य आंकड़े के मुताबिक टाटा मोटर्स जितनी भी गाड़ियों की बिक्री कर रही है, उनमें से 93 फीसदी को घर पर चार्ज किया जा रहा है।
सेल रिपोर्ट के मुताबिक टाटा की 50 फीसदी इलेक्ट्रिक कार सेल्स देश के टॉप 20 शहरों के बाहर से हो रही है, यानी की इन गाड़ियों को ग्रामीण भारत और छोटे शहरों में अधिक पसंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है की इलेक्ट्रिक कारों को महीने में औसतन 26 दिन चलाया जा रहा है, जोकि ICE मॉडल से कहीं अधिक है। ये दिखाता है की पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सस्ती इलेक्ट्रिसिटी से चलने पर लोग सहज महसूस कर रहे हैं, इससे न सिर्फ उनकी जरूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि खर्च भी कम हो गया है।
ये भी पढ़ें: ये हैं कम कीमत में 6 एयरबैग्स के साथ आने वाली 5 गाड़ियां, Hyundai ने मारी बाजी
अगर आप भी कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार लेने की प्लानिंग में हैं, तो टाटा मोटर्स की ओर रुख कर सकते हैं। इनके पास देश की नंबर एक इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन भी है और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में एक टाटा TIAGO EV भी। कंपनी जल्द ही अपनी इस रेंज का विस्तार करते हुए Punch के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने वाली है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी