देश में अब बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ शानदार सेफ्टी खूबियों वाली कार्स की डिमांड बढ़ रही है, सभी कार मेकर कंपनियां अपनी गाड़ियों में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स को अपडेट कर रही हैं। अभी हम आपको पांच ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सेफ्टी के मामले में बेस्ट हैं और इनमें कम से कम 6 एयरबैग्स दिए हुए हैं।
सिर्फ यही नहीं, इन गाड़ियों के बारे में बताने के पीछे एक मकसद ये भी है की इनकी कीमत काफी कम है। चलिए शुरू से शुरू करते हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की हुंडई ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए ये ऐलान किया था की अबसे उनकी सभी कारों में छह एयरबैग्स होने, यानी की हमारी लिस्ट में हुंडई की सभी गाड़ियां शामिल हो सकती हैं, लेकिन कीमत के आधार पर कुछ और भी हैं।
पहले नंबर पर आती है Hyundai Grand i10 Nios, 5.84 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार के टॉप मॉडल के लिए 8.51 लाख रुपये खर्चने हो सकते हैं। दूसरे नंबर पर आती है Tata Nexon, पिछले महीने ही नए अपडेट्स के साथ दोबारा लॉन्च हुई इस कार की कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है, ये कीमत टॉप मॉडल के साथ 15.50 लाख रुपये तक जाती है।
ये भी पढ़ें: Bajaj Platina 125 के लॉन्च से पहले ही लीक हो गई डिजाइन, लोगों को आ रही पसंद
तीसरे नंबर पर आती है देश की नंबर एक इलेक्ट्रिक suv, Tata Nexon, जी हाँ। ICE मॉडल की तरह नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक मॉडल में भी कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, इसमें छह एयरबैग्स भी शामिल हैं। इस कार की कीमत 14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक चार्ज में 480KM तक की रेंज देती है।
चौथे पायदान पर Hyundai Venue N Line ने अपनी जगह बनाई है, जैसा की हमने पहले ही बताया है की हुंडई की सभी कारों में छह एयरबैग्स दिए गए हैं, इसमें ये स कार भी शामिल है। 12.08 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत कार के टॉप मॉडल के साथ 13.90 लाख रुपये तक जाती है। पांचवे नंबर पर है Hyundai Exter, दो महीने पहले ही लॉन्च हुई इस कार के सेफ्टी फीचर्स अपने सेगमेंट में बेस्ट हैं, इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
Latest posts:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड