OLA, इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट का एक ऐसा नाम जिसे पूरा देश जानता है। इस कंपनी के पास कम से कम और अधिक से अधिक कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, सिर्फ यही नहीं इन स्कूटर्स की रेंज और परफॉरमेंस भी दमदार है। अब आप सोच रहे होंगे की हम ओला की बात क्यों कर रहे हैं, तो बता दें की कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स का ऐलान किया है, जिनके साथ आप 26,500 रुपये की बचत कर सकते हैं।
ये ऑफर कई हिस्सों में है, जो आपको आगे बताने वाले हैं। आगे बढ़ने से पहले बता दें की आज से ola के सभी स्कूटर पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलने वाला है। एक ऑफर के मुताबिक S1 Pro gen 2 की बैटरी पर 50 फीसदी तक का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा एक्सटेंडेड पर भी छूट मिल सकती है। कुछ बैंक्स के क्रेडिट कार्ड से emi चुनने पर 7500 रुपये की छूट दी जा रही है।
ओला के टॉप मॉडल S1 Pro के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो OLA S1 Pro सिंगल वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है। OLA S1 Pro मोटर से 5500 W पावर जेनरेट करता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, OLA S1 Pro दोनों पहियों के कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
ये भी पढ़ें: देश की नंबर 1 कार बनी Maruti Wagnor, देती है 24 का माइलेज और कीमत तो पूछिए ही मत
ओला एस1 प्रो, ओला इलेक्ट्रिक के एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का प्रीमियम वेरिएंट है। S1 की तुलना में ये ज्यादा बेहतर नजर आता है, इन सभी स्कूटर्स में कीमत के आधार पर फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यही सही समय है देश में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर को कम से कम कीमत में खरीदने का।
ओला कंपनी अपनी रेंज का विस्तार करते हुए जल्द ही एक इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने जा रही है, जिसका टीज़र पहले ही जारी किया जा चूका है। कंपनी सिर्फ यहीं नहीं रुकने वाली है, जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक साल 2025 तक इलेक्ट्रिक कार भी ओला की ओर से पेश की जाने वाली है। इन बातों से साफ है की ओला बड़े स्तर पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए काम कर रही है इसकी बानगी आगे आने वाले समय में देखने को मिलेगा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी