10 हजार रुपये की छूट पर मिल रहा ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर पर 4 हजार तक की छुट

ev-offer

मॉनसून के सीजन में अपने पॉपुलर स्कूटर और मोटरसाइकल पर जयपुर बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी होप इलेक्ट्रिक ने बंपर छूट का ऐलान किया है। जी हां, दरअसल कंपनी ने इस महीने अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल होप ऑक्सो पर 10,000 रुपये तक की छूट का ऐलान किया है। वहीं, दूसरी ओर लिओ और लाइफ जैसे स्कूटर मॉडल पर लगभग 4000 रुपये तक की छूट कंपनी की ओर से दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि होप इलेक्ट्रिक ने समित समय के लिए अपने पॉपुलर प्रोडक्ट की कीमतों में छूट की घोषणा की है। अब ऐसे में इन दिनों जो लोग अपने लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, वे जल्दी इस ऑफ़र फायदा उठा सकते हैं।

अब कितनी कीमतें

अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ाने और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए होप इलेक्ट्रिक ने अपनी अधिक मांग वाली ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर 100 प्रतिशत फाइनैंस सुविधा भी ऑफर किया है। अब अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मॉनसून ऑफर के पहले और बाद की कीमतों की तो सबसे पहले Hop OXO की एक्स शोरूम प्राइस 1.48 लाख रुपये थी।

हालांकि, इस ऑफर के बाद यह 1.38 लाख रुपये में मिल रही है। वहीं, HOP LEO इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत तक़रीबन 4 हजार रुपये डिस्काउंट के बाद कुछ 93,500 रुपये और 80,000 रुपये हो गई है। इसके साथ ही HOP LYF की एक्स शोरूम क़ीमत भी डिस्काउंट के बाद 67500 रुपये हो गई है।

100 पर्सेंट फाइनैंस भी

बता दें कि होप इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रजनीश सिंह की मानें तो उनका कहना है कि हम ईवी अपनाने के को लेकर किसी भी तरह की झिझक को दूर करना चाहते हैं। साथ ही अपने ग्राहकों की वित्तीय बाधाओं को भी दूर करने की कोशिश कर रहे है। हमारी ऑक्सो बाइक पर ऑक्सो, लाइफ और लिओ जैसे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट के अलावा भी 100 पर्सेंट फाइनैंस की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: EV Scooter under 1 lakh: ये हैं भारत की सबसे सस्ते और दमदार electric scooter, रेंज देख हैरान हो जाएंगे

बताते चलें कि होप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इससे 150 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं और वहीं टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार देती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।