Nexon Facelift: टाटा मोटर्स का नेक्सन 2023 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो चुका है। इसकी बुकिंग अब डीलरशिप स्तर पर शुरू हो चुकी है तो आप अगर नई अपडेटेड नेक्सन को खरीदने की सोच रहे हैं तो अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस नए वर्जन के बारे में जानकारी के लिए टाटा मोटर्स के टीजर का भी इंतजार कर सकते हैं, जो एसयूवी कंपनी की कर्व एसयूवी से प्रेरित है।
Tata Nexon के आपकमिंग लाइनअप में कई मॉडल्स शामिल हैं, जिनमें ‘स्मार्ट’, ‘स्मार्ट+’, ‘स्मार्ट+ (एस)’, ‘प्योर+’, ‘प्योर+ (एस)’, ‘क्रिएटिव’, ‘क्रिएटिव+’, ‘क्रिएटिव+ (एस)’, ‘फियरलेस’, ‘फियरलेस (एस)’, और ‘फियरलेस+ (एस)’ शामिल हैं। ‘+’ का मतलब है कि यह ऑप्शनल पैकेज के साथ आता है, जबकि ‘एस’ का मतलब है कि यह वेरिएंट सनरूफ से लैस होगा। इस फीचर की डिमांड का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं की बिकने वाली हर चौथी कार इससे लैश है।
टॉप-टियर फियरलेस+ वेरिएंट में अनेक एक्सक्लूसिव फीचर्स होंगे, जैसे कि 10.25-इंच की शानदार टचस्क्रीन, ओवर-द-एयर अपडेट, आलीशान लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, अत्याधुनिक कनेक्टेड कार तकनीक और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम जिसमें एक एक्स्ट्रा सबवूफर भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कार के ज्यादातर मॉडल्स में सनरूफ की सुविधा दी जा रही है। बुकिंग के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी टाटा शोरूम जाना होगा।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Ertiga Ev की तस्वीरें मचा रही हैं बवाल, एक चार्ज में जाएगी 380km
इसके अलावा यह वेरिएंट वायरलेस चार्जर, एक्सप्रेस कूलिंग, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, कपहोल्डर्स के साथ एक रियर आर्मरेस्ट, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर), क्रूज़ कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिट्रिंग सिस्टम के साथ आएगा। सेफ्टी फीचर्स में छह एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक सस्टेनिबिलिटी प्रोग्राम और सभी सीटों पर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट भी शामिल हों।
नये Tata Nexon में एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन किया गया है, जो 125PS की पॉवर और 225Nm का टॉर्क प्रदान कर सकता है। साथ इसमें 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी हो सकता है, लेकिन यह शायद टॉप-एंड वेरिएंट के लिए होगा। इसके साथ ही एक 1.5L डीजल इंजन का विकल्प भी होगा, जिसमें 115PS की पॉवर और 260Nm का टॉर्क हो सकता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स उपलब्ध हो सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी