Hero Destini Prime को देखते ही जापान लौटने वाली है Activa, नहीं मिलेगा भाई साहब

hero-destini-prime

आजकल सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लोग बड़ी गाड़ियों और कारो की जगह स्कूटर से निकलना ज्यादा पसंद करते है। जो भीड़ वाली जगह हो या पतली गली हर जगह आसानी से निकल सकता है। साथ ही इनके पार्किंग के लिए भी ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती। स्कूल, कॉलेज से लेकर ऑफिस या घर के कामो के लिए स्कूटर को लोग बेस्ट ऑप्शन मानते है।

आजकल मार्केट में कई सारे स्कूटर उपलब्ध है जो मिड रेंज से हाई रेंज तक आते है, पर जब बात इन स्कूटर को लेने की होती है तब लोग कंफ्यूज हो जाते है की कौन सा स्कूटर ले जो कम बजट के साथ अच्छी भी हो। अगर आप भी ऐसे ही स्कूटर लेने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको हीरो के नए वैरिएंट में लांच हुए स्कूटर के बारे में देने वाले है खास डिटेल्स जो आपको आपके पसंद के स्कूटर लेने में हेल्प करेगा। इस स्कूटर का नाम है हीरो डेस्टिनी प्राइम (Hero Destini Prime) जो हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता स्कूटर है।

Hero Destini Prime कीमत और डायमेंशन

इस स्कूटर की कीमत 71,499 रूपए से 75,967 रूपए के बीच है। स्कूटर की लंबाई 1809 मिमी, चौड़ाई 729 मिमी, ऊंचाई 1154 मिमी, व्हीलबेस 1245 मिमी और इसका वजन 115 किलोग्राम है। साथ ही स्कूटर में आपको चुनने के लिए नेक्सस ब्लू, नोबेल रेड और पर्ल सिल्वर जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शंस मिलेंगे।

Hero Destini Prime इंजन

डेस्टिनी प्राइम (Destini Prime) में 124.6 cc एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसआई इंजन है जो 7000 rpm पर 9 bhp और 5500 rpm पर 10.36 Nm का टॉर्क बनाता है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक है। स्कूटर में ARAI द्वारा दावा किया गया माइलेज 56 km /L है। स्कूटर के फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए है। इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) भी मिलता है। स्कूटर के टायर्स का साइज 10 इंच है।

ये भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर हुई शुरू, जानें कब…

Hero Destini Prime फीचर्स

बात करें स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें कुछ ही गिने चुने फीचर्स मिलते है जैसे ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक बूट लैंप, एक स्टैंड अलार्म, एक डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर, एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और अंडर-सीट स्टोरेज हैं।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।