जब से हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को भारत में लॉन्च किया गया है, इसकी तुलना टाटा पंच (Tata Punch) से की जा रही है। मौजूदा डिमांड के हिसाब से ये दोनों गाड़ियां फिट बैठती हैं और इनकी कीमत भी बजट में है। हुंडई एक्सटर अभी नई है, तो क्या ये टाटा पंच को टक्कर देने की ताकत वाकई लेकर आ रही है? आइए जानते हैं।
कारों की लोकप्रियता का अंदाजा इनकी सेल्स से भी लगा सकते हैं, तो पिछले महीने की जो सेल रिपोर्ट सामने आ रही है उसके मुताबिक अक्टूबर 2023 में टाटा पंच के कुल 15,317 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं Hyundai Exter केवल 8,097 यूनिट्स तक ही रह गई।
इस कार को लॉन्च हुए तीन महीने का समय हो चुका है, लेकिन एक बार भी ऐसा नहीं देखा गया है की टाटा पंच को सेल्स के मामले में एक्सटर से चुनौती मिल रही हो। भारतीय बाजार में टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कीमत टॉप मॉडल के साथ एक्स-शोरूम 10 लाख रुपये तक जाती है।
ये भी पढ़ें: Honda H’ness CB350 के आगे पस्त होने जा रही है Bullet? नहीं होने…
कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 88hp की की ताकत और 115nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिल जाता है, इनमें से कोई भी चुना जा सकता है। ये कार सीएनजी मॉडल के साथ भी उपलब्ध है, माइलेज वाली कार देख रहे कस्टमर्स के लिए ये सही हो सकती है।
टाटा मोटर्स जल्द ही इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है, मुमकिन है की ये इस महीने के अंत में ही लॉन्च हो जाए। Hyundai Exter की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है, ये कीमत टॉप स्पेक वेरिएंट के साथ 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है।
इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83ps की पावर और 114nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है, जोकि चयन पर निर्भर करता है। टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के सेफ्टी फीचर्स भी लगभग एक जैसे हैं। इनमें 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है। टाटा पंच की सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार है। हालांकि अभी तक एक्सटर की सेफ्टी रेटिंग नहीं आई है।
Latest posts:-
- मारुती सुजुकी की सेल में हुआ इजाफा, बेच डाले 1,64,439 यूनिट्स
- अगले साल आने वाली हैं दो 650CC की बाइक्स, Royal Enfield की शॉटगन ने पहले ही…
- Renault Duster का नया डिजाइन नहीं देखा तो भाई कुछ नहीं देखा, जल्दी देखो
- Bajaj Platina का नया मॉडल नए साल पर होगा लॉन्च, आज ही जान ले कीमत से लेकर माइलेज तक की डिटेल
- Honda sp 160 vs unicorn 160: आखिर कौन है कम कीमत में सबसे बेस्ट, खुद ही करिए टेस्ट