Hero Vida: फेस्टिवल शुरू होते ही ऑफर्स ली लड़ी लग चुकी है, ऑटोमोबाइल सेक्टर में ये चीज और बड़ी हो जाती है। देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता HERO के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड Vida है और इस सीरीज के तहत अबतक दो स्कूटर लॉन्च किए जा चुके हैं, परफॉरमेंस के मामले में हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार हैं और अब इनके साथ ऑफर भी मिल रहा है, जोकि आपकी बचत करा सकता है। कंपनी ने दिवाली पर खास ऑफर का ऐलान किया है, चलिए जानते हैं क्या ऑफर लेकर आ रही है कंपनी।
दिवाली ऑफर
Hero Vida की कीमत 1.46 लाख रुपये है, जोकि नए ऑफर के लागु होने के बाद 33,500 रुपये तक कम हो जाएगी। अगर आप राज्य सरकार से सब्सिडी के लिए आवेदन करते हैं तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख रुपये से भी कम में लाया जा सकता है, मुमकिन है की इसके लिए अधिक समय लगे। ये ऑफर फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है। जिसके मुताबिक तत्काल छूट मिलेगी। इस तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.11 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
हीरो ने हाल ही में ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइटों पर ऑर्डर करने की सुविधा का ऐलान किया था। बता दें कि यह ऑफर 12 नवंबर तक ही वैध रहेगा। यानी अगर आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं या नहीं, इस बात का फैसला जल्द से जल्द करना होगा। आइये कुछ खास फीचर्स की बात करते हैं।
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter और Tata Punch में कौन है आपके लिए सबसे बेहतर, जानिए
रेंज, बैटरी और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज 110 किमी है, यानी की एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं। 80 kmph की टॉप स्पीड कभी भी पेट्रोल वाले स्कूटर की कमी महसूस नहीं होने देगी। कंपनी जो दावा करती है, उसके मुताबिक इस स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 3.2 सेकंड का समय लगता है।
सफर और परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें चार राइडिंग मोड इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम हैं। इन मोड्स के साथ स्कूटर की रेंज और परफॉरमेंस को कंट्रोल किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, 4जी/वाईफाई कनेक्टिविटी, हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लोकेशन ट्रैक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एसओएस अलर्ट की सुविधा मिल जाती है। इस स्कूटर की बैटरी रिमूवेबल है, मतलब ये की बैटरी डिस्चार्ज होने पर इसे बदला जा सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी