Hyundai Creta vs Kia Seltos: अभी देखें सभी बेसिक फीचर्स और कीमत, 18kmpl…

Hyundai Creta vs Kia Seltos

Hyundai Creta vs Kia Seltos: अगर आप भी काफी समय से एक दमदार गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और समझ नहीं आ रहा की किसे चुने, फिर ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। इसके माध्यम से हम भारत में बिकने वाली दो शानदार कारों के बारे में जानकारी देंगे, इसके बाद आपको एक कार चुनने में आसानी होगी। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये या उससे थोड़ा अधिक है तो, Hyundai Creta और Kia Seltos को बेहतर विकल्प के तौर पर खरीद सकते हैं, हालाँकि ये आपके ऊपर निर्भर करता है की कौन सी कार आपको अधिक पसंद है और क्यों पसंद है। चलिए विस्तृत तौर पर जानते हैं, इन दोनों कारों में मिलने वाले बेसिक फीचर्स और शुरुआती कीमत के बारे में,

इंजन

इंजन के मामले में ये दोनों ही गाड़ियां लगभग एक सामान हैं, Hyundai Creta में 4 सिलिंडर वाला 1493 सीसी 1.5 L U2 CRDi Diesel इंजन दिया गया है, इसमें 1500-2750 आरपीएम पर 250Nm का पीक टॉर्क और 4000 आरपीएम पर 113.45bhp की पावर जेनेरेट करने की ताकत है। Kia Seltos में भी इतने ही सीसी का इंजन दिया गया है, हालाँकि ये 1.5 L CRDi VGT बेस पर तैयार किया गया है। टॉर्क और पावर में भी समानता नजर आती है

कीमत

Hyundai Creta की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) करीब 19.20 लाख रुपये होती है, इसमें बाकी चार्ज मिलाने पर ऑन रोड कीमत करीब 22 लाख रुपये तक हो जाती है। Kia Seltos की ऑन रोड कीमत 23 लाख रुपये तक हो सकती है, ये कीमतें आपके शहर में अलग हो सकती हैं

ये भी पढ़ें:Elesco: एक्टिवा से सस्ता लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, एक बार चार्ज करने पर 200 किमी

फीचर्स

इन दोनों ही गाड़ियों में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट दिया जा रहा है, सहूलियत के हिसाब से मैन्युअल का विकल्प भी चुन सकते हैं। किआ सेल्टोस में इलेक्ट्रिक और हुंडई क्रेटा में पावर स्टार्ट दिया गया है, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर बूट के साथ और भी तमाम बेसिक फीचर्स इन दोनों ही कारों में मिल रहे हैं। Kia Seltos में रियर और बैक दोनों ओर पार्किंग सेंसर दिया गया है, जबकि creta में सिर्फ पीछे की ओर पार्किंग सेंसर मिल रहा है। दावे के मुताबिक ये दोनों ही गाड़ियां 18kmpl का माइलेज देती हैं, जोकी फीचर्स और कीमत के हिसाब से सही मानी जा सकती है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।