7,000 रुपये में मिल रही है Tvs sports! ये रही पूरी जानकारी

tvs-sport

रोज के काम के लिए कम्यूटर बाइक को बेस्ट माना गया है, इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियां न सिर्फ सस्ती होती हैं, बल्कि इनकी परफॉरमेंस भी बेहतरीन मानी गई है। अगर आप भी एक टिकाऊ बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, जिसकी कीमत भी कम हो और माइलेज भी शानदार मिले तो tvs sports को देख सकते हैं। इस बाइक में मिलने वाली सभी खूबियॉं अभी आपको बताने वाले हैं, जोकि इसे खरीदते समय आपकी मदद कर सकते हैं। साथ ही जानेंगे की कैसे इस बाइक को मात्र 7,000 रुपये में घर ला सकते हैं। चलाइये शुरू करते हैं।

Tvs sports कीमत

Tvs sports की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 64,050 रुपये है। ये कीमत ऑन-रोड 75,082 रुपये तक जा सकती है, इसमें शहर के मुताबिक बदलाव भी हो सकता है। कंपनी की ओर से पेश किए गए एक ऑफर के मुताबिक इस बाइक को मात्र सात हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ये रकम आपको डाउनपेमेंट के तौर पर जमा करनी होगी। आइये विस्तार से जानते हैं इस फाइनेंस प्लान के बारे में।

Tvs sports फाइनेंस प्लान

अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए सिर्फ 7,000 रुपये का बजट है तो आप इस रकम को डाउनपेमेंट के तौर पर जमा कर सकते हैं। बाकी बची रकम फाइनेंस कंपनी/बैंक की ओर से लोन के तौर पर दी जाएगी, 68,000 रुपये के लोन पर ब्याज दर 9.7 फीसदी और अवधि 36 महीने होने पर हर महीने 2,187 रुपये की ईएमआई बनने वाली है। फाइनेंस कंपनी की ओर से दी गई शर्तों को ध्यान दे पढ़ना चाहिए, इससे आने वाले समय में कोई परेशानी नहीं होती।

ये भी पढ़ें: Best cars: इन कारों पर फ़िदा हैं देश की जनता, परफॉरमेंस ऐसी की पसीना छूट जाए

Tvs sports फीचर्स

Tvs sports में 109.7 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है, जोकि चार स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में 10 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है और ARAI से मिले सर्टिफिकेट में 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज बताया गया है, यानी की फुल टैंक करने पर 700km तक जा सकते हैं। सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक और हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर मिलता यह, फ्रंट और रियर दोनों साइड में 17 इंच के टायर्स ड्रम ब्रेक के साथ दिए गए हैं। इन खूबियों के साथ ही Tvs sports सबकी चहेती बन जाती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।