इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में Nissan motors की एकमात्र कार Nissan Magnite पर इस महीने भारी छूट देने का ऐलान किया गया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक magnite के बेस मॉडल को छोड़कर बाकी सभी पर ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा ऑफर साथ में देखेंगे इसकी कुछ खूबियां।
ऑफर
अगस्त महीने के लिए जारी हुए ऑफर के मुताबिक Nissan Magnite के XE वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी पर 33 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट लिया जा सकता है। ऑफर की पूरी जानकारी निसान मोटर के शोरूम में उपलब्ध है, वहां फाइनेंस प्लान की डिटेल भी मिल जाएगी। एक बार फिर बता दें की XE वैरिएंट पर कोई भी छूट नहीं दी जा रही है।
नई कार
Nissan Magnite कंपनी की एकमात्र कार है जिसकी बिक्री अभी की जा रही है, लेकिन जल्द ही रेंज का विस्तार करते हुए निसान की ओर से नई कारों को लॉन्च किया जाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नई गाड़ियों में कुछ सात सीटर भी हो सकती हैं, जोकि फीचर्स के मामले में एडवांस होने वाली हैं। चलिए Magnite के Turbo CVT XV Premium Opt DT (Petrol) मॉडल में मिलने वाली कुछ खूबियों को जानते हैं।
ये भी पढ़ें: मात्र 25 हजार रुपये में बुक करें Kia seltos facelift, पहली बार सामने आई माइलेज से जुड़ी…
स्पेसिफिकेशन
999 सीसी HRA0 1.0 TURBO PETROL के साथ आने वाली Magnite में 152Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। इंजन को CVT गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जोकि ड्राइविंग को आसान बना देता है। 336 लीटर का बूटस्पेस सफर में सहूलियत लेकर आने वाला है और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक ये कार 20kmpl का माइलेज देती है।
सेफ्टी फीचर्स
Nissan Magnite में सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है, बेसिक तौर पर कार में पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, सीट बेल्ट अलर्ट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, Side Impact Beams, Front Impact Beams, Traction Control, Adjustable Seats और Tyre Pressure Monitor जैसी एडवांस खूबीयां भी मिल जाती है।
कीमत
6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Nissan Magnite के टॉप मॉडल/वैरिएंट को खरीदने के लिए 11.02 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी