Alto: भारत की सबसे सस्ती कारों में गिनी जाने वाली मारुती आल्टो को कौन नहीं खरीदना चाहता, इस कार की सिर्फ कीमत ही कम नहीं बल्कि खूबियां भी एडवांस हैं। लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे में उनके लिए सबसे बेस्ट होता है फाइनेंस पर गाड़ी खरीदना।
मारुती आल्टो की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के साथ छह लाख रुपये तक जाती है। इतना बजट नहीं होने की स्थिति में आप कार को लोन पर खरीद सकते हैं, इसमें कम से कम पैसे डाउनपेमेंट के तौर पर देने होंगे और मासिक क़िस्त भी कम ही होगी, हालांकि ये भी इस बात पर तय करता है की आपने लोन कितने समय के लिए लिया है। अभी एक फाइनेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसके साथ आल्टो को मात्र 48 हजार रुपये देकर घर ला सकते हैं।
आल्टो के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 4.44 लाख रुपये है, 48 हजार रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद बाकी की रकम बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन के तौर पर दी जाएगी। फाइनेंसर द्वारा 9.8 फीसदी का ब्याज दर लगाए जाने के बाद आपको 60 महीने यानी की पुरे पांच साल के लिए लोन दिया जाएगा। इसके बदले आपको हर महीने 8389 रुपये की emi भरनी होगी।
ये भी पढ़ें: भारतीय सड़कों पर आग लगाने आ रही है Yamaha RX100, मिलेंगे तगड़े फीचर्स और…
कार की emi इस आधार पर कम हो सकती है की आपने कितने रुपये डाउनपेमेंट के तौर पर जमा किये हैं। जितना अधिक डाउनपेमेंट उतनी कम emi, जोकि फायदेमंद शाबित हो सकता है। फायदेमंद ऐसे की कम समय के लिए लोन लेने पर कम ब्याज भी भरना होता है और सीधे तौर पर बचत होती है।
आल्टो के बारे में बात करें तो इसके 800 मॉडल को नए अपडेट्स के साथ इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, ये कार पेट्रोल के साथ cng का भी विकल्प लेकर आती है। पेट्रोल में पावर अधिक मिलती है, जबकि cng में माइलेज। कार में आप अपने हिसाब से टचस्क्रीन लगवा सकते हैं, बेस मॉडल में ये नहीं मिलता है। इसमें कई बेहतरीन खूबियां आ जाएगीं, जो सफर को आसान बनाने वाली हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी