मात्र 9000 रूपये में बिकने को तैयार हुई Royal Enfield Bullet 350! 38kmpl माइलेज…

Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield Bullet 350: क्रूजर बाइक सेक्टर में अबतक की सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी Royal Enfield ने हल ही में एक बाइक के टीज़र को जारी किया, इसमें सबसे बड़ी खास बता एक ऑफर को लेकर रही। जैसे ही आप उस ऑफर को सुनेंगे खुशी से उछल पड़ेंगे। इस बाइक का नाम है Royal Enfield Bullet 350 है, अभी मिली जानकारी के मुताबिक Bullet 350 को मात्र 9000 रुपये की डाउनपेमेंट देकर ख़रीदा जा सकता है। इस कीमत को सुनने के बाद आप में से भी कई लोग शोरूम जाने वाले हैं, लेकिन एक मिनट उससे पहले आपको इसके फीचर्स को भी जान लेना चाहिए, जिनके होने से इसकी खूबियां कई गुना बेहतर और दमदार हो जाती हैं। ऑफर के बारे में जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, वहां और भी ऑफर्स मौजूद हैं

इंजन

Bullet 350 में रॉयल एनफील्ड ने 346 सीसी का इंजन दे रखा है, इसे Single cylinder 4 stroke, air cooled fuel injection मॉडल पर डिज़ाइन किया गया है। अगर इसमें पावर और टॉर्क को देखें तो 5250 आरपीएम पर 19.36 PS की अधिकत्म पावर और 4000 आरपीएम पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है

कीमत

क्रूजर बॉडी पर आने वाली इस बाइक को 1.48 लाख रुपये में ख़रीदा जा सकता है, इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 1.63 लाख रुपये खर्च करने हो सकते हैं। फाइनेंस के बारे में जानकारी लेने के लिए आपको अपने नजदीकी रॉयल एनफील्ड शोरूम जाना होगा, इसमें एक प्लान के मुताबिक आपको 5,043 रुपये की मासिक EMI बन सकती है

ये भी पढ़ें:Activa 7G से पहले ही दिल्ली में छाने के लिए Hero Xoom 110 ने भरी हुंकार! 110.9 सीसी…

फीचर्स

फीचर्स के मामले में इस कंपनी ने अपनी बाइक्स को काफी आगे रखा है, Royal Enfield Bullet 350 के पिछले टायर में ड्रम और अगले टायर में डिस्क ब्रेक मिलता है। इससे सेफ्टी को अपडेट किया जा सकता है, इसके साथ सिंगल चैनल एबीएस का सपोर्ट और भी खास हो जाता है। एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जानकारी के मुताबिक ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 38 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही ऑप्शन दिए गए हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।