4,141 रुपये की emi पर 1.80 लाख रुपये में Wagon R खरीदने का मौका, लड़कियां हुईं…

maruti-suzuki-wagon-r

हैचबैक बॉडी पर आने वाली गाड़ियों की मांग में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मार्केट में कुछ ऐसी गाड़ियां भी मौजूद हैं जिनकी सेल्स पर इन बातों का कोई भी असर नहीं होता है। अब Maruti Wagon R को ही देख लीजिए, भारत में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक Wagon R अपने आप में काफी दमदार कार है और इसके फीचर्स भी तगड़े हैं। 5.54 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 7.42 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप नई Wagon R लेने में सक्षम हैं, फिर ठीक है लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हो पा रहे हैं तो सेकेंड हैंड मॉडल चेक कर सकते हैं। अभी हम आपको DROOM नाम की वेबसाइट पर लिस्ट की गई कुछ सेकेंड हैंड Wagon R कार्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

1: Droom पर लिस्ट हुई Maruti Suzuki Wagon R LXi CNG 2012 मॉडल की कीमत 2,55,000 रुपये है, इसे 5,867 रुपये की मासिक emi पर भी ख़रीदा जा सकता है। कार मालिक द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक कार को अबतक 62000 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और अभी भी ये 26 का माइलेज देती है।

2: एक दूसरी Maruti Suzuki Wagon R VXi 2012 मॉडल कार को 2,25,000 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। इसे 5,177 रुपये की emi में ख़रीदा जा सकता है, कार को अबतक 53000 किलोमीटर ड्राइव किया गया है।

3: Droom पर Maruti Suzuki Wagon R LXi CNG 2017 मॉडल को 4,00,000 रुपये रेंज में लिस्ट किया गया है, गाजियाबाद की इस कार को अबतक 62000 किलोमीटर चलाया गया है। इसके साथ 7,820 रुपये emi का विकल्प मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: 19,500 रुपये में घर ले जाएं 75kmpl माइलेज वाली Platina 110cc, मेरठ RTO में…

4: 66450 किलोमीटर चल चुकी एक दूसरी Maruti Suzuki Wagon R LXi 2009 मॉडल को 1,80,000 रुपये में बेचा जा रहा है, इसके साथ 4,141 रुपये की emi का विकल्प दिया जा रहा है।

5: फरीदाबाद RTO में रजिस्टर एक दूसरी Wagon R के VXi मॉडल को 2,85,650 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 22000 किलोमीटर चल चुकी इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसके साथ 5,669 रुपये EMI विकल्प मिल जाता है।

Maruti Suzuki Wagon R के बारे में दी गई सभी जानकारियां Droom से ली गई हैं, कीमत में समय के साथ बदलाव भी हो सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।