70kmpl माइलेज वाली HF DELUXE के लिए पेश है मात्र 932 रुपये की EMI

hf-deluxe

भारत की बाइक मेकर कंपनियों में शामिल Hero motorcop के पास आज के समय में कई बेहतरीन कम्यूटर बाइक्स हैं। इसी में एक नाम HF DELUXE का भी आता है, ये बाइक अपनी दमदार परफॉरमेंस से सभी को अपना दिवाना बना रही है और आगे भी ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बाइक के फाइनेंस प्लान की जानकारी देने वाले हैं।

चार अलग-अलग वैरिएंट्स के साथ HF DELUXE की कीमतों में भी अंतर नजर आता है, जैसे HF DELUXE DRUM KICK CAST मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 62,002 रुपये है। बाकि अन्य तीन HF DELUXE DRUM SELF CAST की 67,552 रुपये, HF DELUXE I3S DRUM SELF CAST की 69,152 और HF DELUXE GOLD BLACK की 68,522 रुपये है। चलिए जानते हैं कुछ फाइनेंस प्लान्स के बारे में।

अगर आपको बाइक खरीदने के लिए 90 हजार रुपये की जरूरत है और 12 महीने का emi प्लान चुनते हैं तो इसके लिए मासिक तौर पर 7,954 रुपये की क़िस्त भरनी होगी। यही अगर 24 महीने कर दिया जाए तो 4,195 रुपये की emi बन सकती है, इन दोनों प्लान्स में आपको 11 फीसदी का ब्याज देना होगा।

बाइक के लिए 80 हजार रुपये की जरुरत होने पर 12 महीने के लिए 7,071 रुपये की emi का विकल्प चुन सकते हैं। इस फाइनेंस प्लान को अगर 24 महीने तक बढ़ा दिया जाए तो 3,729 रुपये की emi बन सकती है।

ये भी पढ़ें: Pulsar की लंका लगाने आ रही है Platina 150, फीचर्स देख भूल जाएंगे अपनी गर्लफ्रेंड

अगर आपको 50 हजार रुपये की जरुरत है, तो 4,419 रुपये की emi बन सकती है। ये प्लान 12 महीने का है, जबकि 24 महीने के साथ ये क़िस्त 2,330 रुपये बन सकती है।

30,000 रुपये की जरुरत होने पर 11 फीसदी ब्याज के साथ 12 महीने के लिए 2,651 रुपये की emi बन सकती है। इस प्लान को 24 महीने के लिए शिफ्ट करने पर 1,398 रुपये मासिक तौर पर भरने होंगे।

20,000 रुपये लोन के लिए 11 फीसदी ब्याज के साथ 24 महीने के लिए 932 रुपये की emi बन सकती है। अगर आप इस प्लान को 12 महीने पर शिफ्ट करते हैं तो 1,768 रुपये की emi बनेगी।

अन्य फाइनेंस प्लान्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।