रॉयल एनफील्ड हंटर 350, स्ट्रीट सेगमेंट की इस बाइक ने पिछले साल सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इस साल भी सिलसिला जारी है। तीन वैरिएंट्स और आठ अलग-अलग कलर्स में आने वाली इस बाइक में 349.34cc BS6 का इंजन है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट भी मिलता है। अगर आप लंबा सफर तय करने की सोच रहे हैं तो इसे आसान बनाने के लिए बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। मार्केट में इसका सीधा मुकाबला टीवीएस रोनिन और जावा 42 से होता है। ये बाइक रॉयल एनफील्ड सिंगल-पीस सीट, टियरड्रॉप- के साथ आती है। हेडलैंप, टेल लैंप, टर्न सिग्नल और मिरर को गोलाकार रखा गया है।
टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक सस्पेंशन के साथ इससे सफर और भी आसान हो जाता है। बाइक के जिन तीन वैरिएंट्स की बिक्री की जाती है, उनमें ब्रेकिंग सिस्टम के आधार पर अंतर् है। बेस मॉडल के ब्रेकिंग सेटअप में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में डिस्क और पीछे ड्रम यूनिट शामिल है।
ये भी पढ़ें: Hero Vida पर मिल रही है 30,000 रुपये की छूट! फ्लिपकार्ट पर अभी करिए बुक
दूसरी ओर, मेट्रो रेंज में दोनों साइड में डिस्क ब्रेक और साथ में ड्यूल चैनल एबीएस का उपयोग किया जाता है। प्रीमियम एडिशन में बेस मॉडल में हैलोजन की जगह एलईडी टेललाइट लगी हुई है। ऐसे ही और भी कुछ बेसिक अंतर नजर आते हैं, बाइक के अलग-अलग वैरिएंट्स में।
800 mm सीट हाइट, 150 mm ग्राउंड क्लीयरेन्स और 2055 mm लंबाई के साथ Hunter 350 का लुक और भी आकर्षक हो जाता है। कंपनी की ओर से इसके साथ तीन साल की वारंटी दी जाती है। सेमि-डिजिटल क्लस्टर में एक-दो एडवांस फीचर भी दिए गए हैं, बाकी कंपनी की ओर से पूरी कोशिश की गई है की इसे क्लासिक लुक दिया जाए, जोकि रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों की असली पहचान है।
बात रही माइलेज की तो इसमें 35 किलोमीटर प्रति लीटर (35kmpl) का माइलेज मिलता है, जोकि इस सेगमेंट के हिसाब से काफी सही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही hunter के एक नए मॉडल को लॉन्च किया जाने वाला है।
Latest posts:-
- 4 safest Cars: चार कारों को मिली है पांच स्टार रेटिंग, जानिए कीमत और सेल
- OLA vs Bajaj: चेतक या फिर एस1 एयर? कौन हैं इनमें सबसे बेहतर, खुल गया राज
- 1.50 लाख रुपये तक सस्ती हुईं MG Motors की गाड़ियां, Astor पर बंपर छूट?
- Kawasaki W175 अर्बन रेट्रो हुई लॉन्च, Splendor और Platina को आया पसीना!
- 4.10 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia RS 457? इतने पीएस की पावर देता है इंजन