कार पर मिल रहे ऑफर्स के लिए सभी को इंतजार था और इन ऑफर्स की जानकारी हम आप तक पहुंचा रहे हैं। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता Hyundai की गाड़ियों पर छूट मिल रही है, इसका नाम Hyundai i20 और i20 N Line है। देश के कुछ डीलरशिप पर ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। चलिए जानते हैं क्या है ये दमदार ऑफर और क्या है इन गाड़ियों की कीमत।
Hyundai i20 पर 30 हजार रुपये की नगद छूट का ऐलान किया गया है, इसके अलावा कार के साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। i20 N Line के कुछ वैरिएंट्स पर 50 हजार रुपये की छूट मिल रही है, इसकी ज्यादा जानकारी डीलरशिप में प्राप्त कर सकते हैं। अन्य ऑफर्स की जानकारी भी आपको डीलर से मिल जाएगी, आइए एक नजर i20 की खूबियों पर डालते हैं।
6.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार में 6000rpm पर 86.76bhp की पावर और 4200rpm पर 114.7Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 1197 सीसी 1.2L Kappa Petrol इंजन बेहतर परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। इसे iVT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। सेडान के मुकाबले ज्यादा ग्राउंडक्लीयरेन्स होने की वजह से कार को किसी भी रस्ते पर ड्राइव किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Citroen ने बढ़ा दी eC3 की कीमत, अब इतने में मिलेगी 320km रेंज वाली ये कार
फ्रंट में McPherson strut और रियर में Coupled torsion beam axle सस्पेंशन के साथ इसमें सफर आरामदायक हो जाता है, ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए इसमें टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में अडजस्टेबल स्टीयरिंग दी गई है। कार के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। डायमेंशन देखें तो लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1775mm, उंचाई 1505mm, बूटस्पेस 351 लीटर और व्हीलबेस 2580mm लंबा है।
i20 N-Line में 998 सीसी का 1.0 l Turbo GDi petrol इंजन मिलता है, इसमें 6000rpm पर 118.41bhp की पावर और 1500-4000rpm पर 172Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। N-Line के इंजन को 7- Speed DCT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कार का डायमेंशन पूरी तरह से i20 की तरह है, जबकि कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के साथ 12.47 लाख रुपये तक जाती है।
Latest posts:-
- 4 safest Cars: चार कारों को मिली है पांच स्टार रेटिंग, जानिए कीमत और सेल
- OLA vs Bajaj: चेतक या फिर एस1 एयर? कौन हैं इनमें सबसे बेहतर, खुल गया राज
- 1.50 लाख रुपये तक सस्ती हुईं MG Motors की गाड़ियां, Astor पर बंपर छूट?
- Kawasaki W175 अर्बन रेट्रो हुई लॉन्च, Splendor और Platina को आया पसीना!
- 4.10 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia RS 457? इतने पीएस की पावर देता है इंजन