भारत में काम कर रही कार मेकर कंपनियां किसी भी हाल में अपनी सेल को बूस्ट करने की सोच रही हैं, इसके लिए कुछ की तरफ से ऑफर्स भी सामने आ रहे हैं। इसमें जिस कंपनी ने सबसे बड़ा ऑफर जारी किया है वो है Honda, जी हाँ होंडा ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली सेडान कार Honda Amaze पर एक दमदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के मुताबिक अभी कार बुक करने पर 17 हजार रुपये का डायरेक्ट बेनिफिट मिलेगा साथ ही कुछ और छूट भी दी जाएगी। अगर आप भी एक सेडान खरीदने वाले हैं तो Honda Amaze पर मिल रहे ऑफर को चेक कर सकते हैं। ऑफर की ज्यादा जानकारी नजदीकी शोरूम से मिल जाएगी, लेकिन कार के फीचर्स अभी हम आपको बताने जा रहे हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं Honda Amaze में मिलने वाली खूबियों के बारे में।
Honda Amaze स्पेसिफिकेशन
Honda Amaze में कंपनी 1199cc का i-VTEC इंजन देती है, जोकि 4800rpm पर 110Nm का टॉर्क और 6000rpm पर 88.50bhp की पावर जेनरेट करता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में 420 लीटर का बड़ा बूटस्पेस और 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है, इन दोनों की मदद से लंबे सफर को बिना किसी परेशानी के पूरा किया जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक 5 सीटर Amaze 18.3 kmpl का माइलेज देती है।
Honda Amaze फीचर्स
Honda Amaze में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में बेहद ही खास और शानदार हैं, इसमें पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर बूट (Power Boot), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front). एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), हीटर (Heater), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), ट्रंक लाइट (Trunk Light), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), वॉइस कंट्रोल (Voice Control) और USB Charger की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें: 2,531 रुपये की emi पर खरीदें 1.10 लाख रुपये की Maruti Alto, कहीं आपकी बंदी भी तो धोखा…
Honda Amaze कीमत
Honda Amaze की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 9.60 लाख रुपये तक जाती है, कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी आपको अपने नजदीकी शोरूम से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी