शोरूम से बाहर निकली बिना पेट्रोल/डीजल के चलने वाली Maruti Ertiga, 26 का माइलेज…

maruti ertiga

Maruti Ertiga: पेट्रोल/डीजल की बढ़ती कीमतों से सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कार कंपनियां भी परेशान हैं, क्योंकि अक्सर ही ये देखा गया है की महंगे पेट्रोल और डीजल को देखते हुए कुछ लोग कार लेने का सपना ही छोड़ देते हैं, इससे निपटने के लिए कंपनियों ने CNG गाड़ियां लॉन्च करना शुरू किया था और आज ये आलम है की सबसे अधिक डिमांड CNG किट वाली कार्स की है। आप भी महंगाई से निपटने के लिए cng कार खरीद सकते हैं। भारत में सबसे अधिक CNG कार मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) बेचती है और आगे भी कुछ गाड़ियों को इस एमिसन पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के बेड़े में शामिल सभी कारों में Maruti Ertiga VXi (O) CNG को अधिक पसंद किया गया है। ये कार बड़ी होने के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स भी लेकर आती है और कीमत भी बजट में है। अगर आप भी Maruti Ertiga VXi (O) CNG खरीदने वाले हैं, तो इसके फीचर्स की जानकारी होनी जरुरी है। चलिए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स को।

Maruti Ertiga VXi (O) CNG इंजन

10.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली Maruti Ertiga VXi (O) CNG में 1462cc का K15C इंजन दिया जाता है, ये 5500rpm पर 86.63bhp की पावर और 4200rpm पर 121.5Nm का टॉर्क देता है।

Maruti Ertiga VXi (O) CNG

माइलेज के मामले में cng गाड़ियां बेहतर मानी गयीं हैं, Maruti Ertiga VXi (O) CNG को लेकर कंपनी 26.11 km/kg माइलेज का दावा करती है। यानी की एक किलो गैस में इससे 26 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।

Maruti Ertiga VXi (O) CNG फीचर्स

Maruti Ertiga VXi (O) CNG में मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel), पावर अडजस्टेबल एक्सट रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror), पावर विंडोस रियर (Power Windows Rear), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front), व्हील कवर्स (Wheel Covers), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), एयर कंडीशनर (Air Conditioner) और ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Honda Amaze बुक करते ही खाते में आने वाले हैं 17 हजार रुपये? तगड़े फीचर नहीं देने थे

Maruti Ertiga VXi (O) CNG सेफ्टी फीचर्स

Maruti Ertiga VXi (O) CNG में सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belts), पैसंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror) और क्रैश सेंसर (Crash Sensor) की सुविधा दी जा रही है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।