Toyota Fortuner नाम तो सुना ही होगा, MG Gloster की कड़ी प्रतिद्वंदी माने जाने वाली इस कार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक फॉर्च्यूनर पर वेटिंग पीरियड घट गई है। जी हाँ, देश की पसंदीदा कारों में से एक मानी जाने वाली इस कार को अब कम समय में घर लाया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक देश के कुछ शहरों में फॉर्च्यूनर के लिए वेटिंग पीरियड घटकर एक साल हो गया है, जोकि कस्टमर्स के लिए बड़ी बात है।
33.43 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) में आने वाली Toyota Fortuner अपनी परफॉरमेंस और ऑफ़ रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है। इस कार को किसी भी परिस्थिति में ड्राइव किया जा सकता है और कम्फर्ट लेवल की बात ही मत कीजिए। बढ़ती लागत को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में अपनी फॉर्च्यूनर की कीमत में 70 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की थी, जिसके बाद कार के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 51.44 लाख रुपये हो चुकी है।
कार की बुकिंग और डिलीवरी के बारे में जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलर से बात कर सकते हैं, आपके शहर में डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना होगा, इसकी जानकारी भी डीलर से प्राप्त कर सकते हैं। बात रही फॉर्च्यूनर में मिलने वाली खूबियों की तो इसमें बैठने के लिए सात सीट्स लगी हुई हैं, यानी की एक बार में सात यात्री सफर कर सकते हैं। अन्य आरामदायक फीचर्स के तौर पर कार में पावर स्टीयरिंग, पावर बूट, एयर कंडीशनर, हीटर, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेन्टीलेटेड सीट्स, रीडिंग लैंप और वैनिटी मिरर मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 29 तारीख को लॉन्च के लिए तैयार है Duster 2.O! इतनी बढ़ेगी कीमत
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की ओर से कार में 2755 सीसी का 2.8 L Diesel engine दिया जाता है, ये इंजन 500Nm का टॉर्क और 201.15bhp की पावर जेनरेट करता है, इसे Sequential Shift के साथ आने वाले छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इससे भी शानदार बात ये है की कार 4WD के साथ आती है, इससे ऑफ़ रोडिंग का मजा बढ़ जाता है।
अगर आप भी Toyota Fortuner खरीदने की प्लानिंग में हैं और सोच रहे हैं की डिलीवरी तुरंत मिल जाएगी, तो शायद आप गलत हो सकते हैं। इसकी सही और सटीक जानकारी आपको डीलरशिप पर ही मिलेगी।
Latest posts:-
- मारुती सुजुकी की सेल में हुआ इजाफा, बेच डाले 1,64,439 यूनिट्स
- अगले साल आने वाली हैं दो 650CC की बाइक्स, Royal Enfield की शॉटगन ने पहले ही…
- Renault Duster का नया डिजाइन नहीं देखा तो भाई कुछ नहीं देखा, जल्दी देखो
- Bajaj Platina का नया मॉडल नए साल पर होगा लॉन्च, आज ही जान ले कीमत से लेकर माइलेज तक की डिटेल
- Honda sp 160 vs unicorn 160: आखिर कौन है कम कीमत में सबसे बेस्ट, खुद ही करिए टेस्ट