सेंचुरी एसयूवी सेंचुरी सेडान के मुकाबले एक अलग प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसमें लेक्सस आरएक्स के तरह ही आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है. जबकि सेंचुरी सेडान की ही तरह इसकी स्टाइलिंग थीम है, जिसे फ्रंट एंड पर लाइटिंग के साथ देखा जा सकता है.
दरअसल सेंचुरी एसयूवी में ग्राहकों को ट्विन स्ट्राइप एलईडी और ड्यूल-टोन पेंट मिलता है, जो दिखने में अधिक शानदार और अन्य लक्जरी एसयूवी के ही जैसा है. वहीं यह एसयूवी तक़रीबन 5.2 मीटर लंबी है, जिसकी वजह से यह लैंड क्रूजर की तरह ही देखने में है.
इसमें कैप्टन सीट के साथ 4 सीटों वाले लेआउट के साथ ही सेंचुरी सेडान की तरह इसकी पिछली सीट पर भी ध्यान ज्यादा दिया गया है. वहीं पीछे की ओर काफी जगह दिए गए है, जिसमें इसे फर्स्ट क्लास केबिन जैसी ही फीचर्स मौजूद है. साथ ही इसमें मौजूद डैशबोर्ड टचस्क्रीन डोमिनेटेड और सेंचुरी सेडान के तरह है.
बता दें कि इसके दरवाजे 75 डिग्री पर खुलते हैं, जो कि आराम से एंट्री करने और बाहर निकलने के लिए भी काफी बेहतर हैं. हालांकि आपके पास पावर स्लाइडिंग दरवाजे का भी ऑप्शन दिया गया है. वहीं टर्निंग सर्कल को काटने के लिए इस एसयूवी में रियर व्हील स्टीयरिंग भी मिलता है. इसके साथ ही कार को रोकने पर लगने वाले झटके को दूर करने के लिए इसमें एक खास कंफर्ट मोड भी है. इसके अलावा भी इस एसयूवी में अंदर की तरफ से नॉइस कैंसलेशन ग्लास का इस्तेमाल किया गया है.
अगर बात सेंचुरी एसयूवी के पावरट्रेन की करें तो इसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.5 लीटर पेट्रोल V6 इंजन भी मिलता है. वहीं यह एक प्लग इन हाइब्रिड भी है और इसे खरीदने वाले एसयूवी को कस्टमाइज़ भी करा सकेंगे. इसके साथ ही कुछ चुनिंदा टोयोटा डीलरशिप के जरिए ही इसकी बिक्री की जाएगी, लेकिन फिलहाल केवल जापान के लिए ही इसकी बिक्री है. हालांकि इसकी बिक्री भारत में लिमिटेड यूनिट्स के साथ सीबीयू रुट के जरिये भी की जा सकती है.
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी