30km का माइलेज देती है 6.81 लाख वाली Toyota Glanza, जानिए वेटिंग पीरियड

toyota-glanza

Toyota Glanza, मारुती बलेनो के प्लेटफार्म पर आने वाली इस कार की डिमांड हाल के दिनों में बढ़ी है और यही वजह है की कंपनी ने कस्टमर्स को लाभ देने के लिए खास फाइनेंस प्लान भी जारी किए हैं। अगर आप भी पांच सीटर कार ख़रीदने जा रहे हैं और बलेनो नहीं मिल रही है तो ग्लैंजा के लिए जा सकते हैं।

इस कार के लिए चल रही वेटिंग बलेनो के मुकाबले कम है। E, S, G और V वैरिएंट्स में आने वाली इस कार पर एक महीने की वेटिंग चल रही है। कार को मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट्स में ख़रीदा जा सकता है। आइए जानते हैं क्या खास देखने को मिल रहा है Toyota Glanza के साथ इस महीने।

6.81 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली ग्लैंजा में CNG का भी विकल्प मिल जाता है। CNG के साथ कार की माइलेज भी बढ़ जाती है, कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार एक किलो गैस में 30km तक की दूरी तय कर सकती है, यानी की इसमें 30km/kg का माइलेज देने की क्षमता है। अगर आप कार के पेट्रोल मॉडल को खरीदते हैं तो इसमें 22.94 kmpl का माइलेज मिलेगा।

हैचबैक सेगमेंट में आने वाली पांच सीटर Glanza में 318 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, जोकि कम्फर्ट के हिसाब से भी शानदार है। रियर में Torsion Beam और फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन लेकर आने वाली इस कार में Tilt & Telescopic वे में एडजस्ट होने वाली पावर स्टीयरिंग दी हुई है। 4.85 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ ग्लैंजा के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: छठ पर बुक कर लो Hyundai Alcazar, मिल जाएगी इतने की छूट

डायमेंशन देखें तो Toyota Glanza की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 3990mm, 1745mm और 1500mm है। कार का व्हीलबेस 2520mm लंबा है, जबकि कुल वजन 1410 किलोग्राम है। कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात करें तो ये अपने आप में दमदार हैं, इनके होने से सहूलियत काफी बढ़ जाती है। कार के फीचर्स में

  • Adjustable Steering
  • Height Adjustable Driver Seat
  • Automatic Climate Control
  • Air Conditioner
  • Heater
  • Accessory Power Outlet
  • Trunk Ligh
  • Remote Horn & Light Control
  • Adjustable Headrest
  • Cup Holders-Fron
  • Rear AC Vents
  • Seat Lumbar Support
  • Cruise Control
  • KeyLess Entry
  • Engine Start/Stop Button
  • Voice Command
  • Central Console Armrest
  • Gear Shift Indicator
  • Idle Start-Stop System और
  • Automatic Headlamps प्रमुख हैं।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।