Top 5 SUV’s: सेडान और हैचबैक की बिक्री के बीच तेजी से बढ़ रही SUV’s की डिमांड ने सभी को हैरान कर दिया है। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये देखा गया है की भारत में suv की बिक्री सालाना आधार पर 50 फीसदी की दर से बढ़ी है, जोकि कस्टमर्स की पसंद को दर्शाती है।
मार्केट में Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza का बोलबाला अभी भी कायम है, जबकि Hyundai Creta और Mahindra Scorpio की सेल तो बढ़ी है, लेकिन इनकी रैंक में कमी देखि जा रही है। आइए जानते हैं कौन हैं वो पांच गाड़ियां जिन्हें अक्टूबर महीने में सबसे अधिक पसंद किया गया है।
पहले नंबर पर आती है Tata Nexon, सालाना आधार पर 22.66 फीसदी की ग्रोथ के साथ ये कार कस्टमर्स की पहली पसंद बन चुकी है। पिछले साल अक्टूबर जहां इस कार के 13,767 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल ये बढ़कर 16,887 यूनिट्स हो चुकी है। इसके साथ ही टाटा नेक्सॉन के पास suv सेगमेंट में 10.54 फीसदी हिस्सेदारी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield Himlayan ev: इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है रॉयलएनफील्ड, जानिए ऐसे
भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुती सुजुकी की Brezza ने अक्टूबर माह में बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सालाना आधार पर इस कार की सेल्स में 61.45 फीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है। अक्टूबर 2022 के 9,941 यूनिट्स की बिक्री से आगे बढ़कर इस कार की सेल पिछले महीने 16,050 यूनिट्स रही थी। इस बिक्री के साथ मारुती ब्रेज़ा के पास मार्केट में 10.02 फीसदी हिस्सेदारी हो चुकी है।
तीसरे नंबर पर Tata Punch ने अपनी जगह बनाई है, सालन आधार पर 39.4 फीसदी की ग्रोथ के साथ पिछले महीने कार की बिक्री 15,317 यूनिट्स रही है। पिछले साल अक्टूबर में पंच के 10,982 यूनिट्स की बिक्री शुरू हुई थी। इन आंकड़ों के साथ टाटा पंच के पास मार्केट में 9.56 फीसदी हिस्सेदारी है। जल्द ही इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को भी लॉन्च किया जाने वाला है।
चौथे नंबर पर आती है Mahindra Scorpio/N, इस कार की बिक्री सालाना आधार पर 82.55 फीसदी बढ़ी है। कार की सेल अक्टूबर 2022 के 7,438 यूनिट से बढ़कर 13,578 यूनिट हो चुकी है। पांचवे नंबर पर Hyundai Creta ने अपना स्थान बनाया है, इस कार की बिक्री में 10.08 फीसदी की बढ़त हुई है। अक्टूबर 2022 में इसके 11,880 यूनिट्स बीके थे, जो इस बार 13,077 यूनिट्स रहे हैं।
Latest posts:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड