Top 5 Scooter: Activa 7G नहीं, ये हैं देश में बिकने वाले बेहतरीन स्कूटर्स, 50kmpl की माइलेज…

top-5-scooters

देश में बिकने वाले स्कूटर्स से जुड़े कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं, ये आंकड़े अप्रैल माह में हुई बिक्री के हैं। आज हम जानेंगे की किसने मारी बाजी और कौन रह गया पीछे। लेकिन उससे पहले ये जान लें की Honda Activa, TVS Jupiter, Suzuki Access, TVS NTorq और Hero Xoom जैसे शीर्ष पांच स्कूटर्स के पास भारतीय स्कूटर मार्केट में 90 फीसदी की हिस्सेदारी है। पिछले महीने देश में कुल 4,36,051 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री हुई, जोकि अप्रैल 2022 में बीके 3,06,389 यूनिट्स से करीब 42.32 फीसदी अधिक है। अगर नंबर से समझें तो इसमें 1,29,662 यूनिट्स का इजाफा देखने को मिला है। आइए जानते हैं की क्या सेल्स रही है इन कंपनियों की पिछले महीने।

Honda Activa

अप्रैल 2022 में Activa के कुल 1,63,357 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जो इस साल अप्रैल में बढ़कर 2,46,016 यूनिट्स हो गई है। इन आंकडों के साथ Honda के पास 56.42 प्रतिशत मार्केट शेयर है, इस महीने कंपनी ने ये ऐलान किया था की वो अपने “G” टैग को ख़त्म कर रहे हैं। हालाँकि Activa नाम को आगे भी जारी रखा जाएगा।

TVS Jupiter

अप्रैल 2023 में tvs को झटका लगा है, पिछले साल के मुकाबले TVS Jupiter की सेल्स में कमी देखी गई है। 2022 कंपनी ने ज्यूपिटर के कुल 60,957 यूनिट बेचे थे, जो इस साल घटकर 59,583 यूनिट हो गए हैं। TVS Jupiter के पास मार्केट में 13.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Suzuki Access

3 नंबर पर है पर Suzuki Access, कंपनी ने अप्रैल 2022 के 32,932 यूनिट्स से आगे बढ़ते हुए इस साल 52,231 यूनिट्स की बिक्री की है। एक्सेस के पास 11.98 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें: इटली से भारत पहुंचे Vespa के दो नए स्कूटर, Activa को छेड़ने से पहले ही लगा तगड़ा झटका

TVS Ntroq

चौथे नंबर पर TVS Ntroq है, इस स्कूटर की सेल में 5.79 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है, पिछले साल अप्रैल में 25,267 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल बढ़कर 26,730 यूनिट्स हो गई है।

Hero XOOM

पिछले साल ही मार्केट में एंट्री करने वाले Hero XOOM ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है, कंपनी ने अप्रैल 2023 में कुल 11,938 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री की है। आने वाले समय में स्कूटर खरीदने वाले कस्टमर्स अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं। वहां कीमत, फाइनेंस और ऑफर्स की भी ज्यादा जानकारी मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।