Top 5 cars: अपनी ही WagnoR को पछाड़कर पहले पहले पायदान पर पहुंची ये कार, सेल्स को मिला बूस्ट

maruti-swift

Top 5 cars: पिछले महीने देश में बिकी गाड़ियों की एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें कुछ चौकानें वाले आंकड़े सामने आ रहे है। ये आंकड़े शायद आपको भी हैरान कर सकते हैं, इसमें भी सबसे बड़ी बात ये है की जिस कार की बिक्री जून में सबसे अधिक हुई थी, वो जुलाई में आठवें नंबर पर खिसक चुकी है। चलिए बताते हैं की क्या रहे हैं पिछले महीने देश में बिकी टॉप पांच गाड़ियों के आंकड़े।

जैसा की आप जानते ही होंगे की मारुती सुजुकी भारत में सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री करती है और इसी को जारी रखते हुए जुलाई में भी कंपनी ने बाजी मार ली है। टॉप दस कारों में आठ मॉडल मारुती सुजुकी के रहे हैं, इसमें भी पिछले महीने की टॉप सेलिंग कार रही WagnoR, अब आठवे नंबर पर आ चुकी है। चलिए जानते हैं की कौन हैं वो पांच गाड़ियां, जिन्हें पिछले महीने ज्यादा पसंद किया गया है।

पहले पायदान पर Maruti Swift आ रही है, जुलाई में इस कार के 17,896 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब 3.09 फीसदी अधिक है। जुलाई 2022 में मारुती स्विफ्ट के 17,359 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, इन आंकड़ों के साथ कार मार्केट में स्विफ्ट की हिस्सेदारी 12.47 फीसदी रही है। दूसरे नंबर पर Maruti Baleno ने अपना स्थान बनाया है, बलेनो की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले 6.88 फीसदी की गिरावट हुई है। जुलाई 2022 के 17,960 यूनिट्स के मुकाबले जुलाई 2023 में कार के 16,725 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मारुती बलेनो की हिस्सेदारी 11.65 फीसदी रही है।

ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में शुरू हुई Triumph Speed 400 की डिलीवरी, जानें वेटिंग पीरियड

नंबर तीन पर Maruti Brezza रही है, इस कार की सेल में 70 फीसदी से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले साल मारुती ने ब्रेज़ा के 9,709 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 16,543 यूनिट्स हो चुकी है। 14,352 यूनिट्स की सेल के साथ Maruti Ertiga ने चौथे नंबर पर अपना स्थान बनाया है, पिछले साल के मुकाबले एर्टिगा की सेल में 48.05 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है।

जुलाई 2022 में इस कार के 9,694 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि पिछले महीने इसकी सेल 14,352 यूनिट रही थी। पांचवे नंबर पर Hyundai Creta ने अपनी जगह बनाई है, क्रेटा की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले 11.38 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है। जुलाई 2022 में इसके 12,625 यूनिट्स की सेल हुई थी, ये इस साल 14,062 यूनिट हो चुकी है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।