Top 3 Scooter: इन तीन स्कूटर ने मारी ली बाजी, देखने पर ही लगा की

top-3-scooter

Top 3 Scooter: भारत में लगातार स्कूटर्स की डिमांड देखने को मिल रही है, अभी आपको पिछले महीने हुई सेल्स पर जारी रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी दी जाने वाली है। अगस्त 2023 में हुई बिक्री के आधार पर जो बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक मासिक और सालाना दोनों आधार पर स्कूटर्स की सेल्स में वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां आपको ये भी बताते चलें की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड में भी तेजी देखने को मिल रही है।

आधिकारिक तौर पर सामने आई जानकारी के मुताबिक सालाना आधार पर अगस्त 2023 में स्कूटर्स की सेल 15.27 फीसदी बढ़ी है, इस बढ़त के साथ कुल आंकड़ा 4,96,037 यूनिट्स रहा है। पिछले साल अगस्त महीने में 4,30,333 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यूनिट्स के आधार पर 65,704 यूनिट की बिक्री बढ़ी है। मासिक आधार पर जुलाई 2023 के मुकाबले स्कूटर्स की सेल में 35.61 फीसदी की ग्रोथ नजर आ रही है। जुलाई में 3,65,786 यूनिट स्कूटर्स की सेल हुई थी।

अलग-अलग स्कूटर की सेल्स पर नजर डालें तो पता लगता है की Honda Activa हमेशा की तरह टॉप पर बना हुआ है, अगस्त 2023 में 2,14,872 यूनिट की सेल्स के साथ एक्टिवा ने मार्केट में 43 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। हालांकि सालाना आधार पर स्कूटर की सेल में कमी देखने को मिल रही है, पिछले साल अगस्त में इस स्कूटर के 2,21,143 यूनिट की सेल हुई थी।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले जयपुर में घूमती दिखी Yamaha fascino 2024, फीचर्स भी है अलग

70,065 यूनिट सेल्स के साथ TVS Jupiter ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है, हालांकि इसकी सेल्स में भी पिछले साल के मुकाबले कमी देखने को मिल रही है। अगस्त 2022 के मुकाबले 0.01 फीसदी की कमी देखने को मिली है, जिसमें सेल 70,075 से घटकर 70,065 यूनिट हो चुकी है। मासिक आधार पर इस स्कूटर की सेल में 5.46 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है, जुलाई में jupiter की सेल 66,439 यूनिट रही थी।

Suzuki Access 53,651 यूनिट की सेल के साथ देश की तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर रहा है, इस स्कूटर की सेल सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़ी है। इसकी सेल 40,375 यूनिट से बढ़कर 53,651 यूनिट हो चुकी है। मासिक सेल में 3.82 फीसदी की बढ़त हुई है, जो जुलाई में 51,668 यूनिट थी।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।