जैसे-जैसे ऑटो इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है, नए-नए प्लान भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक प्लान का हिस्सा है हाइब्रिड इंजन। पावर बढ़ाने के लिए कंपनियां बड़े स्तर पर हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर रही हैं। ये तकनीक अब स्कूटर सेगमेंट में भी आ चुकी है। जापान की बाइक मेकर Yamaha ने हाइब्रिड इंजन के प्रति बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Fascino 125 Fi Hybrid को लॉन्च किया है।
ये स्कूटर पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिसिटी से भी चलता है। सीधे शब्दों में कहें तो इंजन के मामले में ये अपने सेगमेंट का सबसे ताकतवर स्कूटर है। चलिए जानते हैं और क्या खास मिलता है Fascino 125 Fi Hybrid में और क्या है इसकी कीमत। 125 cc Air-cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve इंजन से लैश फैसिनो में 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का टॉर्क और 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की पावर जेनरेट करने की क्षमता है। सेफ्टी के लिए इसके अगले टायर में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक 68.75 kmpl माइलेज के हिसाब से मददगार शाबित होने वाला है। टैंक को फुल करने पर 350km से अधिक की दूरी तय की जा सकती है। एनालॉग डिस्प्ले सिस्टम के साथ इसका लुक क्लासिक लगता है और डिज़ाइन भी काफी हदतक रेट्रो स्टाइल ही है।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Citroen की नई इलेक्ट्रिक कार, देती है 320 km की रेंज
फीचर्स के तौर पर स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, हाइब्रिड पावर असिस्ट, स्मार्ट मोटर जेनरेटर, क्वाइट इंजन स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाती है। 79,600 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ये एक शानदार स्कूटर शाबित हो सकता है।
डायमेंशन पर नजर डालें तो Fascino 125 Fi Hybrid की चौड़ाई, लंबाई और उंचाई क्रमशः 685 mm, 1920 mm और 1150 mm है। इसके अलावा सैडल हाइट 780 mm, ग्राउंड क्लीयरेन्स 145 mm और व्हीलबेस 1280 mm है। सिंगल सीटर इस स्कूटर पर दो लोग हलके लोग सफर कर सकते हैं। अंत में बात लाइटिंग की कर लेते हैं, तो इसमें सभी लाइट led लगी हुई हैं, टर्न सिग्नल लैंप को छोडकर। इसे बल्ब से जोड़ा गया है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी