विदेशी लोगों को भा गई Yamaha की ये बाइक, भारत में पहले से ही कायम है इसका जलवा

yamaha-bike

Yamaha FZ-X New: यामाहा मोटर कंपनी के वाहनों को भारत के लोग खास कर युवा काफी पसंद करते हैं। इसकी बड़ी वजह कंपनी की स्पोर्ट्स बाइकों को बताया जाता है। लेकिन इसकी बड़ी वजह है कि कंपनी बेहद कम कीमत में एक बेहतरीन स्पोर्ट्स लुक वाली बाइके अपने ग्राहकों को प्रदान करती है। लेकिन पिछले कुछ समय से कंपनी नई बाइकों को बाजार में नहीं ला पा रही है, बल्कि मौजूदा बाइकों को अपडेट कर रही है। जिसमें अब Yamaha FZ-X का नाम आ रहा है।

दरअसल, यामाहा मोटर कंपनी के सूत्रों का मानना है कि यामाहा एक नए बाइक पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि इस बाइक के डिजाइन को बिलकुल भी नहीं बदला जा सकता है, लेकिन इसमें काफी सारी नई चीजे देखने को मिल सकती है। क्योंकि, इसका फीचर्स काफी पुराना हो चुका था, जिसके कारण इस बाइक की सेल्स में काफी कमी आ रही थी। यही वजह है कि कंपनी अपने इस बाइक को अपडेट करने जा रही है।

Yamaha FZ-X New की फीचर्स

Yamaha FZ-X New में आपको तमाम तरीके के नए फीचर्स जैसे कि स्विचबल ABS, नेविगेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, वाई-फाई, डबल चैनल ABS, एलइडी टैल लाइट और ब्लूटूथ दिए जा सकते हैं।

Yamaha FZ-X New की इंजन

Yamaha FZ-X New में आपको 149.5 cc का एयर कूलड इंजन देखने को मिल  सकता है, जो कि 5000 rpm पर 24.37 PS का पावर और 4000 rpm पर 35 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम माना जाता है। वहीं, सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके दोनों टायर में डिस्क ब्रेक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Yamaha FZ-X New की माइलेज

Yamaha मोटर कंपनी के बाइकों को उनके माइलेज को लेकर उतना नहीं जाना जाता है, पर बावजूद इसके रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह बाइक लगभग 45-50 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

Yamaha FZ-X New की कीमत

Yamaha FZ-X New Price: फिलहाल, कंपनी के सूत्र द्वारा कहा जा रहा है कि Yamaha FZ-X New की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 98,000 रुपए से लेकर 1.10 लाख रुपए तक हो सकती है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।