Maruti S-Presso 2023 के आने से पहले ही वायरल हुई ये खबर! 32 की माइलेज देने…

Maruti S-Presso

Maruti S-Presso, एक ऐसी कार जिसने कम समय में अपनी एक अलग और खास पहचना कायम की है, इसके फीचर्स बेहद ही शानदार हैं। अभी आपको विस्तार से इनके बारे में जानकारी दी जाने वाली है, इससे आपको भी Maruti S-Presso खरीदने में आसानी हो सकती है और बचत भी। सबसे पहले आपको ये बता दें की जल्द ही मारुती सुजुकी अपनी इस गाड़ी के एक लिमिटेड एडिशन को लेकर भारत में दस्तक देने जा रही है। जिसके बारे में पूरी जानकारी जल्द ही मिलने की उम्मीद जातई जा रही है, लुक से लेकर फीचर्स तक में लिमिटेड एडिशन Maruti S-Presso खास हो सकती है। चलिए जानते हैं अभी बिकने वाली S-Presso के फीचर्स और कीमत के बारे में,

फीचर्स

मारुती सुजुकी अपनी Maruti S-Presso को कई बार अपडेट कर चुकी है, इसके लिए कई बदलाव भी हो चुके हैं। इस कार को हैचबैक बॉडी पर तैयार किया गया है, इसमें बैठने के लिए 5 सीट्स भी दी गई हैं। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स आपको राइडिंग का मजा देने वाले हैं, बाकी गाड़ियों की तरह इसमें भी सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयर बैग और पैसंजर एयर बैग की सुविधा मिल रही है साथ में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इसे और भी बेहतर बना रहा है। दावे के मुताबिक Maruti S-Presso को एक लीटर फ्यूल में 32 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है, इसके CNG वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया है, जो आपको सही लगे उसे खरीद सकते हैं।

इंजन

Maruti S-Presso में 998 सीसी का K1OC इंजन दिया गया है, इसमें 5500 आरपीएम पर 55.92bhp की पावर और 3400 आरपीएम पर 82.1Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है।

ये भी पढ़ें:इस दिन लॉन्च होने जा रही MG Comet EV! फीचर्स के मामले में Tata Nano ev के सामने…

कीमत

Maruti S-Presso के नए वेरिएंट को भारत में 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है, अगर टॉप मॉडल को लेते हैं फिर ये कीमत 6.10 लाख रुपये तक जाती है, अगर आप भी आने वाले महीनो में एक छोटी कार लेने की सोच रहे हैं फिर S-Presso को एक बेहतर विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं, इसके साथ कंपनी कई अलग-अलग ऑफर्स भी दे रही है। जानकारी के मुताबिक इस कार के CNG वेरिएंट में पेट्रोल वेरिएंट से अधिक माइलेज देने की क्षमता मौजूद है, हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।