Maruti Wagon R 2023 की तस्वीर हुई लीक! फीचर के साथ कीमत में भी दिख रहा…

Maruti Wagon R

Maruti Wagon R: कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी बेहतरीन गाड़ियों के लिए शुरू से ही प्रतिबद्ध रही है, इनके पास एक से बढ़कर एक कारें हैं। भारत इनका सबसे बड़ा मार्केट है और यहाँ इनके पास मिड रेंज की कारों की लंबी लिस्ट है, अगर आप भी अपनी पहली कार लेने की सोच रहे हैं फिर मारुती सुजुकी को डीलर के तौर पर चुन सकते हैं। हाल के दिनों में कंपनी ने एक के बाद एक गाड़ियों को लॉन्च किया है, इसमें सबसे अधिक चर्चा Maruti Wagon R की रही है।

ये कार नए अंदाज में कस्टमर को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है, अगर आपको इसके फीचर्स के बारे में जानकारी है फिर अच्छी बात है और अगर नहीं पता तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं Maruti Wagon R के फीचर्स को और जानेंगे की क्या है इसकी कीमत

हैचबैक बॉडी पर आने वाली इस कार में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इससे लंबी दूरी तय करने में मदद मिलेगी। दावे के मुताबिक Maruti Wagon R एक लीटर तेल में 24 किलोमीटर तक जा सकती है, 341 लीटर बूटस्पेस के साथ आपके कम्फर्ट को बेहतर बनाने की कोशिश हुई है। इसमें एक परिवार सफर कर सकता है, सीट्स के बीच में स्पेस को पहले के मुकाबले थोड़ा बढ़ा दिया गया है। नए मॉडल में आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल रहा है,

कंपनी ने अपनी इस कार में 1197 सीसी K12N इंजन दिया है। इस इंजन में 6000 आरपीएम पर 88.50bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 113Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता मौजूद है। इस इंजन ने कंपनी को लंबे समय से सबकी पहली पसंद बनाकर रखा है, आगे भी कुछ मॉडल्स में यही देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:Maruti S-Presso 2023 के आने से पहले ही वायरल हुई ये खबर! 32 की माइलेज देने…

कीमत को लेकर कस्टमर्स में अक्सर ही असमंजस की स्थिति नजर आती है, Maruti Wagon R को खरीदने के लिए आपको कम से कम 5.54 लाख रुपये लगने वाले हैं। इसके टॉप मॉडल के साथ ये कीमत 7.42 लाख रुपये तक जाती है। हालाँकि अपडेट आने के बाद इसमें इजाफा भी हो सकता है, अगर आप इसके बारे में और जानकारी लेने की सोच रहे हैं फिर अपने नजदीकी शोरूम जा सकते हैं

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।