इस दिन लॉन्च होने जा रही MG Comet EV! फीचर्स के मामले में Tata Nano ev के सामने…

MG Comet EV

MG Comet EV: हैचबैक बॉडी पर आने वाली कारों को लेकर लंबे टाइम से एक वर्ग काफी उत्साहित रहा है और अगर यही एक इलेक्ट्रिक कार हो फिर तो बवाल मच सकता है। अगले हफ्ते भारत में एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने जा रही है, इसकी सबसे खास बात होगी कम कीमत और बेहतरीन खूबियां। इसे लेकर कई महीनो से सुर्खियों का बाजार गर्म था और अब जाकर इसे लॉन्च किया जा रहा है, अभी जो कार स्क्र्रीन पर देख रहे हैं ये इस महीने के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने वाली MG Comet EV है।

नए लुक और फीचर्स के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है, आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स को, जो लॉन्च से पहले ही लीक हो चुके हैं और सभी को पसंद भी आ रहे हैं 17.3 kWh की ताकतवर बैटरी के साथ आने वाली MG Comet EV को हैचबैक बॉडी पर तैयार किया गया है, दावे के मुताबिक एक एक बार फुल चार्ज करने में मात्र 8 घंटे के आस-पास का समय लगने वाला है, हालाँकि ये बाकी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले अधिक है।

जानकारों के मुताबिक MG Comet EV को फुल चार्ज करने के बाद 200 से 250 किलोमीटर (200-250km) तक का सफर किया जा सकता है, कार में सेफ्टी के लिए सिर्फ दो एयर बैग्स (ड्राइवर एयर बैग और पैसेंजर एयर बैग) दिया गया है। पावर स्टेरिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर कंडीशनर की सुविधा भी अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में नजर आने वाली है। लुक के हिसाब से ये दो सीटर कार लगती है, लेकिन इसके लिए भी प्रयाप्त स्पेस मिलने वाला है, कीमत पर नजर डालें तो पता चलता है की Comet EV को भारतीय ऑटो बाजार में 10 लाख रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Tata Avinya को आते देख TESLA ने बुक किया अमेरिका का रीटर्न टिकट? 600KM रेंज…

इसके आने से सीधे तौर पर Tata Nano ev को चुनौती मिलेगी, नैनो इलेक्ट्रिक को भी जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के आने से मिडिल क्लास के पास विकल्प होगा, बेहतर और अच्छा चुनने का है। जैसे ही इस फील्ड में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, उसके साथ ही कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती करना शुरू कर देंगी, इसका सीधा लाभ कस्टमर्स को होना जा रहा है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।