Hyundai Creta के नए मॉडल में मिलने वाली हैं ये खूबियां, अभी चुकानी होती है इतनी कीमत

hyundai-creta-facelift

भारतीय suv कार मार्केट की बादशाह कही जाने वाली Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। इस कार के फीचर्स अपडेट होने वाले हैं, लेकिन उसके साथ एक बात ये भी सुनने को मिल रही है की हुंडई अपनी क्रेटा के साथ एक नए इंजन का विकल्प पेश कर सकती है। आइए आपको मौजूदा मॉडल के उन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आगे भी जार रखा जाने वाला है।

Hyundai Creta के कुल 28 अलग-अलग वैरिएंट्स की बिक्री की जाती है, इसमें फीचर्स के आधार पर कीमत बदलती है। बात करते हैं सबसे अधिक पसंद की जाने वाली SX Opt Knight Diesel AT DT (Diesel) मॉडल की। इसमें 1493 सीसी का 1.5 L U2 CRDi Diesel इंजन मिलता है, ये इंजन अपने साथ 250Nm का तगड़ा टॉर्क लेकर आता है। इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

50 लीटर का फ्यूल टैंक आपको लॉन्ग ड्राइव के लिए काफी काम आने वाला है, कंपनी जो दावा कर रही है उसके मुताबिक इसमें 23kmpl तक का माइलेज देने की पावर है और अगर फ्यूल टैंक को पूरा भर दें तो लंबा सफर कर सकते हैं। सफर का आरामदायक होना जरुरी है और इसके लिए सस्पेंशन को बेहतर बनाना होता है। क्रेटा के फ्रंट में McPherson strut with coil spring और रियर में Coupled torsion beam axle सस्पेंशन मिलता है, जोकि कम्फर्ट के लिहाज से खास है।

ये भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड 2025 में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगा लॉन्च, जानें क्या कहा कंपनी ने

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर क्रेटा में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), फ्रंट साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts) और सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning) की सुविधा दी हुई है।

Hyundai Creta की कीमत 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के साथ 19.20 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप इस कार के नए मॉडल यानि की एडवेंचर एडिशन को खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द बुक कर लीजिए।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।