टाटा मोटर्स (Tata motors) के पास कारों की एक बड़ी रेंज और साथ में सेफ्टी का भरोसा भी मिलता है, यही वजह है की बेहद ही कम समय में टाटा देश की तीसरी सबसे बड़ी कार मेकर बन चुकी है। कंपनी की रेंज में शामिल कारों को जबरजस्त रिस्पांस मिल रहा है, इसी रिस्पांस की वजह से कुछ गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ रहा है।
टाटा टिआगो (Tata Tiago) और टाटा टैगोर (Tata Tigor) इन कारों को आप जानते ही होंगे। पेट्रोल के साथ-साथ cng पॉवरट्रेन में आने वाली इन गाड़ियों की वेटिंग पीरियड को लेकर जानकारी सामने आ रही है, जिसमें cng मॉडल की डिमांड सबसे अधिक है ऐसे में सबसे अधिक वेटिंग भी इसी पर चल रही है। आइए जानते हैं कार के किस मॉडल पर कितनी वेटिंग चल रही है।
Tata Tiago
कुल पांच अलग-अलग वैरिएंट्स में आने वाली Tata Tiago के पेट्रोल मॉडल पर चार हफ्ते तक की वेटिंग है, जबकि इसी के cng मॉडल पर छह से आठ हफ्ते की वेटिंग चल रही है। एक्सपर्ट बताते हैं की बेहतर माइलेज की वजह से इसकी डिमांड अधिक है, कार को 5.60 – 8.20 लाख रुपये तक में ख़रीदा जा सकता है।
कार के फ्रंट में Independent Lower Wishbone McPherson Strut with Coil Spring और रियर में Semi-Independent Closed Profile Twist Beam with Dual Path Strut सस्पेंशन मिलता है। बाकी अन्य बेसिक खूबियां भी पहले की तरह मौजूद होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: Tvs ने फैलाया जाल, ola और ather की टेंसन बढ़ी!
Tata Tigor
Tata Tigor भी पांच वेरिएंट में आती है, इस के पेट्रोल मॉडल के लिए चार हफ्ते तक की वेटिंग है, जबकि cng के लिए पांच हफ्ते तक इंतजार करना हो सकता है। 6.30 – 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आने वाली Tigor में 1199 सीसी का 1.2L Revotron Engine मिलता है। ये इंजन 72.40bhp की पावर जेनरेट करता है।
कार के इंजन को पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। दावे के मुताबिक cng मोड में ये कार 26.49 km/kg तक का माइलेज बड़े आराम से दे देती है। अगर आप भी टाटा मोटर्स की इन दोनों कारों में से कोई एक खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले अपने शहर में वेटिंग पीरियड की जानकारी जरूर ले लें।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी