भारत की सड़को पर फिर से दिख सकती है Tata Indica, फीचर्स और कीमत में होगा फर्क

tata-indica-new-model

Tata Indica Coming Soon: बहुत जल्द भारतीय बाजार में आपको टाटा मोटर्स की एक नई कार देखने को मिलने वाली है। जिनका इंतजार बेशबरी से इंडिया के सारे ग्राहक कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी के सूत्रों द्वारा माना जा रहा है कि इस कार को टाटा मोटर्स Indica के नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दे कि इस नाम से पहले से ही कंपनी की एक कर हमें देखने को मिल चुकी है, जो कि हाल फिलहाल बंद हो चुकी है।

फिलहाल इसको लेकर के टाटा मोटर्स के तरफ से किसी प्रकार का कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दिया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसके नए डिजाइन का काम खत्म होने के बाद कंपनी इसको लेकर के आधिकारिक पुष्टि भी कर देगी। अभी यह सारी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और कंपनी के तमाम सूत्रों द्वारा दिया जा रहा है।

फिलहाल, आगे हम आपको मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के माध्यम से टाटा मोटर्स के इस नए कार में आने वाले तमाम चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें इसकी कीमत से लेकर के फीचर्स और इंजन से लेकर के माइलेज तक शामिल होने वाली है।

Tata Indica का इंजन

Tata के इस कार (Tata Indica) में आपको दो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकती है, जो कि 1299cc और 1297cc से लैस हो सकता है। यह कार आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े: अब Tata Punch में मिलेगा फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर, लीक हो गई तस्वीर

Tata Indica की माइलेज

माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स की यह नई कार पेट्रोल इंजन के साथ लगभग 18kmph की माइलेज दे सकती है। जिसमें आपको लगभग 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है।

Tata Indica की फीचर्स

Tata Indica में आपको एक सनरूफ, एयरबैग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे तमाम नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Tata Indica की कीमत

फिलहाल, माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स अपने इस नए कार को लगभग 8 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकता है। हालांकि लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत में आपको थोड़ी बहुत बदलाव देखने को मिल सकती है।

LATEST POSTS:-