Tata car sales June 2023: Tata Punch नहीं है कंपनी की टॉप सेलिंग कार, देखें कौन है वो छुपा रुस्तम

tata-car-sales-june-2023

Tata car sales June 2023: Maruti Suzuki और Hyundai Motors के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata motors ने जून में हुई गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की भारतीय ऑटो मार्केट में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 14.4 फीसदी है। जून 2023 यानी की पिछले महीने में टाटा ने कुल 47,240 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि पिछले साल के मुकाबले 5% अधिक है। जून 2022 में टाटा मोटर्स की कुल सेल 45,200 यूनिट रही थी।

मासिक आधार पर देखें तो टाटा मोटर्स को इसमें भी ग्रोथ देखने को मिल रही है, मई 2023 के मुकाबले टाटा मोटर्स की की सेल जून में 3 फीसदी बढ़ी है। मई में टाटा ने कुल 45,880 यूनिट्स की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स की लिस्ट में शामिल Nexon एक बार फिर टॉप पर रही है, लेकिन इसकी सेल में साल दर साल और मासिक आधार पर गिरावट देखने को मिल रही है। नेक्सॉन की सेल में सालाना आधार पर 3 परसेंट और मासिक आधार पर चार परसेंट की गिरावट हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक जून 2022 में टाटा नेक्सॉन के कुल 14,295 यूनिट्स की सेल हुई थी, जो इस बार तीन परसेंट गिरकर 13,827 यूनिट्स रह गया है। मई 2023 की बात करें तो नेक्सॉन के 14,432 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जोकि जून के मुकाबले चार फीसदी अधिक थी। Tata Nexon उन टॉप 10 suv’s में दूसरे स्थान पर रही है, जिन्हें जून में सबसे अधिक पसंद किया गया है। पहले पायदान पर Hyundai Creta का नाम सामने आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Maruti Invicto और innova में कौन है बेस्ट, 407 शब्दों में समझें पूरा समीकरण

टाटा की बेस्ट सेलिंग कारों में दूसरे नंबर पर है Tata Punch, पंच की सेल में सालाना आधार ओर 5.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जून 2022 में टाटा पंच के 10,414 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल बढ़कर 10,990 यूनिट्स हो गई है। तीसरे नंबर पर आती है Tata Tiago, इस कार के सभी ट्रिम्स और मॉडल्स को मिला दें तो सेल्स में 53.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

पिछले साल टाटा टिआगो के कुल 5,310 यूनिट्स की सेल हुई थी, जो इस बार 8,135 यूनिट्स हो चुकी है। चौथे नंबर पर आती है Tata Altroz, पिछले साल के मुकाबले इस कार की सेल्स में 35.11 फीसदी की बढ़त हुई है। पांचवे नंबर पर आती है Tata Tigor, इस कार की सेल में सालाना आधार पर 32.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।