9,000 रुपये में घर लेकर जाएं Honda Shine 125! 2,707 रुपये की emi बनने के लिए…

shine-125

Honda Motorcycle and Scooter India की सबसे लंबी चलने वाली बाइक्स में शामिल Honda Shine के 125 सीसी मॉडल ने बड़ी संख्या में ग्राहक बटोरे हैं। कंपनी आज भी अपनी इस बाइक को नए अपडेट्स देती रहती है और इसी का नतीजा है की इसे लेकर ग्राहकों में उत्साह बना हुआ है। Shine 125, इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है और परफॉरमेंस भी काफी दमदार है। अगर आप Hero Super Splendor के विकल्प के तौर पर बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Shine 125 की टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं। चलिए बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की करते हैं।

123.94 cc डिस्प्लेसमेंट और 4 Stroke, SI, BS-VI इंजन पर आने वाली Shine 125, 6000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, इसके साथ ही इसमें 7500 rpm पर 10.74 PS की पावर देने की क्षमता भी मौजूद है। सफर को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, वहीं अगले टायर में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक की सुविधा भी दी जा रही है।

एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, एनालॉग ओडोमीटर, एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम, फ्यूल इंजेक्शन, Multiplate Wet Clutch और 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ Shine 125 की क्षमता और खूबी कई गुना बेहतर हो जाती है। एडवांस फीचर्स के तौर पर Honda Eco Technology, Enhanced Smart Power, Silent start साथ ही ACG और Side Stand Engine Cut-Off जैसी खूबियां भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: i20 और i20 N Line के फेसलिफ्ट वैरिएंट की प्राइस को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, 50 हजार रुपये के…

डायमेंशन के मामले में भी Shine 125 बेहतर नजर आती है, इसकी चौड़ाई 737 mm, लंबाई 2046 mm और उंचाई 1116 mm है। 791 mm सैडल हाइट, 162 mm ग्राउंडक्लीयरेंस और 1285 mm लंबे व्हील बेस लुक और डिज़ाइन को शानदार बनाने में मदद करता है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी डीलर से प्राप्त की जा सकती है।

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Shine 125 की एक्स-शोरूम कीमत 77,865 रुपये है, ये ऑन रोड 81,865 रुपये तक जा सकती है। अगर आप 9000 रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं, तो 36 महीने के फाइनेंस पर 11 फीसदी ब्याज के हिसाब से 2,707 रुपये की emi बनने वाली है। डीलर के पास और भी कई बेहतरीन फाइनेंस प्लान मिल जाएंगे।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।