आज की भाग दौड़ जिंदगी में सभी को एक ऐसा वाहन चाहिए जो आसानी से कही से भी निकल जाए, और जब हम कहते है की आसानी से तो हमारे दिमाग में जो पहला वाहन आता है वो है स्कूटी। तो अगर आप भी चाहते है की आपकी दौड़ भाग वाली जिंदगी को थोड़ी राहत मिले और कोई वाहन लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको कई स्कूटर के बारे में बताएगे। ये जरूरी नहीं की सबका बजट 1 लाख तक का हो तो अगर आप 1 लाख से कम दाम में अच्छी स्कूटी लेने की सोच रहे है तो चलिए आज हम आपको तीन ऐसे स्कूटी क बारे में बताएगे जिनका दाम तो कम है ही साथ ही इंजन भी दमदार है।
Honda Activa 125
इसमे कोई दो राय नहीं है की भारत के सड़को पर अगर कोई स्कूटी सबसे ज्यादा दिखती है तो वो है Honda की Activa, एक्टीवा में भी कई वैरिएंट आते है जिसमे 110सीसी से लेकर 125सीसी तक शामिल है। आज हम 125सीसी वाली Activa पर बात करेंगे। होंडा ने इस स्कूटर में 124 सीसी का इंजन दिया है जो की 8.19bhp की पावर जेनेरेट करता है। वहीं इसमें आपको 5.6 लीटर फ्यूल टैंक के साथ-साथ 48 किलोमीटर तक का माइलेज भी मिलेगा। कई रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया गया है की अगर स्पीड 40 तक की हो तो स्कूटी 55 तक का माइलेज देती है। वहीं अगर बात करें कीमत की तो इस स्कूटी के टोटल चार वैरिएंट आते है। जो की 82 हजार से लेकर 90 हजार तक आता हैं।
ये भी पढ़े: Honda को लगा 10 हजार वोल्ट का झटका! Activa 7G इलेक्ट्रिक को लेकर कोई भी…
Suzuki Access 125
Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली कोई स्कूटी है तो वो है Access 125, कई रिपोर्ट की मानें तो लोगों को ये स्कूटी सबसे ज्यादा comfort के लिए पसंद आती है। वहीं दूसरी तरफ इस स्कूटी के पीकप का कोई जवाब नहीं मेट्रो शहर में सबसे ज्यादा यहीं स्कूटी देखने को मिलती है। आपको बता दें इसमें कंपनी ने 124सीसी का इंजन दिया है जो 10nm का पावर जेनेरेट करता है। वही दूसरी तरफ इसमें डिस्क ब्रेक के साथ-साथ इसके पांच वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। जो की 79 हजार से लेकर 89 हजार तक आते है।
Maestro Edge 125
इस स्कूटर को लॉन्च करते ही हीरो ने मार्केट पर कब्जा कर लिया था, कारण इसका इंजन था जहा सभी कंपनियां 124सीसी का इंजन देती है वहीं हिरो आपको 124.6सीसी का इंजन देता है, जो इसके पावर को बढ़ा देता है। इसी के साथ आपको maestro edge में आपको 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, अगर बात करें इसके माइलेज की तो आपको 45 तक का माइलेज आराम से मिल जाता है। लकिन दूसरे स्कूटी की तुलना में यह देखने को कम मिलती हैं।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी