403 शब्दों में खुल गया Maruti Alto K10 का कच्चा-चिट्ठा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

maruti-alto-k10

देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार Maruti Alto K10 को लेकर भारतीय मिडिल क्लास में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है, कम कीमत और ठीक-ठाक फीचर्स के साथ आने वाली इस कार के नए मॉडल को इस साल के शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था और हमेशा की तरह इसने भी बिक्री के मामले में बड़े-बड़े प्लेयर्स को पछाड़ दिया है। (maruti alto k10 on road price)

अगर आप भी आल्टो के इस मॉडल को खरीदने या बुक करने की सोच रहे हैं तो यही सही समय है, उससे भी पहले आपको कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी होनी आवश्यक है। चलिए एक-एक करके आपको कार की खूबियों से रूबरू करवाते हैं, साथ ही जानेंगे इसकी एक्स-शोरूम कीमत। साइज में छोटी और कीमत में सस्ती होने के बाद भी आल्टो में सेफ्टी के मामले में कोई भी कमी नहीं की गई है, कार में

  • रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts)
  • सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning)
  • डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning)
  • अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats)
  • क्रैश सेंसर (Crash Sensor)
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
  • सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking)
  • पावर डोर लॉक (Power Door Locks)
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks)
  • स्पीड अलर्ट (Speed Alert)
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक (Speed Sensing Auto Door Lock) और
  • इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक (Impact Sensing Auto Door Unlock) के साथ तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक

पावर स्टीयरिंग के साथ आने वाली आल्टो में Collapsible स्टीयरिंग दी गई है, कम्फर्ट के लिए फ्रंट में Mac Pherson Strut with Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है, जबकि रियर में Torsion Beam & Coil Spring सस्पेंशन मिल जाता है। सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होगी Honda Dream Yuga, एक चार्ज में दिल्ली से जम्मू तक..

स्मार्ट फीचर्स

  • पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
  • पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front)
  • एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
  • हीटर (Heater)
  • रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener)
  • रिमोट फ्यूल लिड ओपनर (Remote Fuel Lid Opener)
  • लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light)
  • एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet)
  • पार्किंग सेंसर्स (Parking Sensors)

कीमत

3.99 – 5.96 लाख रूपए की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार के साथ कई बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी पेश किये जा रहे हैं। अगर आप आल्टो 800 को खरीदना चाहते हैं तो वो भी उपलब्ध है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे बंद कर दिया गया है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।