मुंबई में इतने दिन की वेटिंग पर है Nexon ev, जानिए किस कीमत में 14 सितम्बर को…

nexon-ev

Nexon ev: अगर आप भी आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को खरीदने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल से मदद मिल सकती है। अभी आपको बताने वाले हैं की आज बुक करने पर कब इस कार की डिलीवरी मिलेगी और किन फीचर्स से लैश है ये कार।

14 सितम्बर 2023 को फेसलिफ्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई इस कार को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है पुरे देश में। सात अलग-अलग रंग, कुल छह वैरिएंट्स और दो बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश हुई नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा की xuv400 से है।

महानगर मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए कार का डिलीवरी टाइम छह से आठ हफ्ते है, बाकी आप अपने शहर में नेक्सॉन इलेक्ट्रिक पर चल रही वेटिंग के बारे में नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। कार में जिन बैटरी पैक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसमें एक से 325km तक की रेंज मिलेगी और दूसरे से 465km तक की।

इन दोनों बैटरी पैक्स की क्षमता क्रमशः 30kwh और 40.5kwh है। कंपनी के दावे के मुताबिक उनकी इस कार में मात्र आठ सेकंड में 100kmph की रफ़्तार पकड़ने की ताकत है और इसे 150kmph की टॉप स्पीड से भगाया जा सकता है। टाटा नेक्सॉन कंपनी की सबसे टॉप मॉडल और देश की नंबर एक इलेक्ट्रिक कार है, सितम्बर में लॉन्च हुए फेसलिफ्ट मॉडल में फीचर्स भर-भर के दिए गए हैं।

इसमें कम्फर्ट से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक में बदलाव देखा जा रहा है। एक्सपर्ट बताते हैं की नेक्सॉन आने वाले समय में तेजी से विकास करने वाली है, क्योंकि जिस कीमत में ये कार आती है, बाकी कंपनियां ऐसे फीचर्स देने से पहले कई बार सोचने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: Top suv’s: इन कारों के पीछे दिवाना है पूरा भारत, जानिए नाम और सेल्स रिपोर्ट

टाटा मोटर्स भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार मेकर है, इनके पास ice के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों की भी अच्छी रेंज है और आगे इसमें बड़ा विस्तार देखने को मिलने वाला है। अगले साल की शुरुआत से टाटा मोटर्स प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है, जोकि कीमत के मामले में थोड़ी अधिक होंगी, लेकिन परफॉरमेंस की पूरी जिम्मेदारी कंपनी लेने वाली है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।