पिछले महीने लॉन्च हुई Maruti Fronx को लेकर भारतीय कस्टमर्स में जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, इस कार की सेल्स से जुड़े कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं। मारुती फ्रॉन्क्स ने सेल्स के मामले में अपनी ही कंपनी की सात कारों को पछाड़ दिया है, जोकि बड़ी बात है। कार से जुड़ी कुछ और बातें सामने आ रही हैं, ये आपको आगे पता लगने वाली हैं। आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की फ्रॉन्क्स को बलेनो के बेस पर डिज़ाइन किया गया है, इसमें मिलने वाले खूबियां नए सिरे से तैयार की गई हैं।
7.46 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Maruti Fronx टॉप मॉडल के साथ 12.97 लाख रुपये तक जाती है। मार्केट में इसके कुल दस वैरिएंट उपलब्ध हैं, अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से किसी भी मॉडल का चयन कर सकते हैं। फ्रॉन्क्स के 1.2 लीटर पेट्रोल मैन्युअल वैरिएंट का रियल वर्ल्ड माइलेज जारी किया गया है, जिसके मुताबिक शहर में ये कार 13.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, वहीं हाईवे पर कार की माइलेज 20 के करीब जाती है।
कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक Maruti Fronx में 21.3kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। बात अक्सेलरेशन की करें तो पता लगता है की Fronx मात्र 5 सेकेंड में 40kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। कार के हाइब्रिड मॉडल में 6 स्पीड गियर ट्रांसमिशन जोड़े गए हैं, इसके साथ ऑटो शिफ्टर भी दिया गया है। कार के फीचर्स को एडवांस बनाने की पूरी कोशिश की गई है।
ये भी पढ़ें: Tata Punch Electric की अनुमानित कीमत आई सामने, रेंज से लेकर फीचर्स तक में बवाल होने वाली है ये कार
Fronx में 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर, ड्यूल टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, usb चार्जर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, रियर एसी वेंट्स, 6 हाई क्वालिटी साउंड, एंड्राइड ऑटो के साथ में एप्पल कारप्ले जैसी खूबियां दी हुई हैं।
Maruti Fronx के सेफ्टी फीचर्स को भी नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है, कार में पैसेंजर और ड्राइवर एयरबैग के साथ साइड कर्टेन एयरबैग भी दिया गया है, इसके अलावा रियर डिफॉगर, ऑटो हेडलैंप, क्रैश सेंसर, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सीट बेल्ट और सीट बेल्ट वार्निंग की सुविधा भी दी जा रही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी