Maruti Brezza Vxi CNG का माइलेज मिला 25.51 km/kg, कीमत मात्र इतनी

maruti-brezza-vxi-cng

माइलेज को ध्यान में रखते हुए आजकल CNG कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है, इस सेगमेंट में आने वाली गाड़ियां तेजी से कस्टमर्स के बीच जगह बना रही हैं। अभी आपको एक ऐसी फ्रेश कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ICE मॉडल ने तो शुरू से धमाल मचा रखा था और अब इसके CNG मॉडल को भी खूब पसंद किया जा रहा है।

जो कार आपको नजर आ रही है ये Maruti Brezza Vxi CNG है। मात्र 10.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार के फीचर्स न सिर्फ एडवांस हैं, बल्कि स्मार्ट भी हैं। कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक इसमें 25.51 km/kg तक का माइलेज देने की क्षमता है। यानी की पेट्रोल मॉडल के मुकाबले इसमें सफर करना सस्ता हो जाएगा।

कार में 1462 सीसी का K15C इंजन मिल जाता है, जोकि 5500 आरपीएम पर 86.63bhp की पावर और 4200 आरपीएम पर 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 2WD पर आने वाली इस कार में पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन मिलता है। 48 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर को आसान बना देता है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग के साथ वेन्टीलेटेड डिस्क (फ्रंट) और ड्रम ब्रेक सपोर्ट है।

पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज-फ्रंट, पावर विंडोज-रियर, एयर कंडीशनर, हीटर एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऊंचाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टैकोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डिजिटल घड़ी, डिजिटल ओडोमीटर, डुअल टोन डैशबोर्ड, फैब्रिक के साथ डोर आर्मरेस्ट, केबिन लैंप, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्लैक आईपी के साथ और भी तमाम चीजें मिल जाती हैं। फीचर्स के मामले में ice मॉडल से cng थोड़ा पिछड़ जाता है।

क्रैश टेस्ट से कोसों दूर भागने वाली मारुती की गाड़ियां इंटरनल सेफ्टी के मामले में थोड़ी बेहतर नजर आती हैं। Brezza Vxi CNG में

  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
  • सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking)
  • पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks)
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks)
  • पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror)
  • रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts)
  • सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning)
  • डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning)
  • अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats)
  • इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning) और
  • EBD जैसे सेफ्टीफीचर्स दिए गए हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।