निस्संदेह, भारतीय बाजार में महिंद्रा (Mahindra) का लेटेस्ट XUV700 तुरुप का इक्का है। यह कार अपने लोहे जैसी मजबूती और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स के कारण खरीदारों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। जिसका अब प्रत्यक्ष प्रमाण अब सबके सामने है, कंपनी ने कहा कि भारत में लॉन्च होने के सिर्फ 29 महीनों के भीतर इस कार की 150,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। Mahindra XUV700 को भारतीय बाजार में अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था।
लॉन्च के 12 महीनों के भीतर Mahindra XUV700 की 50,000 यूनिट्स और 21 महीनों के भीतर 100,000 यूनिट्स की बिक्री हो गई है। पिछले महीने तक बिक्री का आंकड़ा 1,45,888 था, जो कि 1,50,000 से 4,112 कम है।
Mahindra XUV700 के अलग-अलग वेरिएंट
भारत में XUV700 पांच और सात सीटर विकल्प और कुल 30 वेरिएंट में उपलब्ध है। साथ ही यह SUV कार कई इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसका 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion इंजन अधिकतम 200 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही, 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन 155 एचपी का पावर और 360 एनएम टॉर्क पैदा करता है। यह कार छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े- Kia Sonet की बुकिंग हो चुकी है शुरू, 31 दिसम्बर तक बुकिंग करने पर मिलेगा जमकर फायदा
Mahindra XUV700: फीचर्स
Mahindra XUV700 के इंटीरियर में 10.25-इंच स्क्रीन लगा हैं, जिसमें Amazon Alexa वर्चुअल असिस्टेंट के लिए वॉयस कमांड भी शामिल है। अन्य फीचर्स में वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो बूस्टर हेडलाइट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, 3डी सराउंड साउंड के साथ कस्टम निर्मित सोनी 12 स्पीकर सेटअप, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं।
Global NCAP से फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग
Mahindra XUV700 में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मौजूद है। इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आदि शामिल हैं। इसमें सात एयरबैग, EBD के साथ ABS भी हैं। इस कार को Global NCAP से फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुआ है।
कॉम्पिटिटर और कीमतें
Mahindra XUV700 की मौजूदा बाजार कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू होकर 26.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इस प्राइस रेंज में कार का मुकाबला Tata Harrier, Tata Safari, MG Hector, Hector Plus, Kia Carens और Hyundai Alcazar से है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी