Mahindra Thar: महिंद्रा थार, शायद ही दुनिया में कोई कार होगी जिसके लिए उतनी वेटिंग चल रही है जितनी की थार के लिए चल रही है। महिंद्रा थार की वेटिंग को लेकर फिर एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें अलग-अलग वैरिएंट्स के आधार पर कार के वेटिंग पीरियड के बारे में बताया गया है। चलिए जानते हैं थार के किस मॉडल पर कितनी वेटिंग चल रही है और किस कीमत में इसे खरीद सकते हैं।
देश की नंबर एक ऑफ़ रोडिंग कार महिंद्रा थार पर लंबी वेटिंग चल रही है। जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके मुताबिक थार के RWD हार्ड-टॉप डीज़ल मॉडल के लिए 70 हफ्ते की वेटिंग है, जबकि इसी सेगमेंट के पेट्रोल मॉडल के लिए 22 हफ्ते की वेटिंग है। यानी की अगर आज आप इस कार को बुक करते हैं तो दो से पांच साल तक वेट करना पड़ेगा।
10.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली थार की कीमत टॉप मॉडल के साथ 16.94 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत कार के मॉडल के आधार पर बदलती है। चलिए एक नजर थार के फीचर्स पर डालते हैं, जिनका कार की परफॉरमेंस में बड़ा योगदान है। फीचर्स के तौर पर थार में
- Tyre Direction Monitoring System
- Follow-Me-Home Lamps
- 4WD capability
- Tyre Pressure Monitoring System
- Rear demister (hard top)
- Touch Screen Infotainment System with Android Auto & Apple CarPlay
- BlueSense App Connectivity
- Voice Commands
- Fog lamps
- Rear Parking sensors
- Electric ORVM adjustment
- Tilt adjustable steering wheel
- Steering mounted controls
- Front power windows और
- Cruise control का सपोर्ट मिल जाता है।
ये भी पढ़ें: Electric Scooter: आखिर क्यों, बेतहाशा बढ़ रही है इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री?
थार का इंटीरियर पहली बार हाई-सेट डैशबोर्ड, लगभग वर्टिकल फ्रंट विंडशील्ड और ए-पिलर के साथ देखने को मिल रहा है, ये पिछले अपडेट के बाद से हुआ है। कीमत के हिसाब से क्वालिटी और फिट फिनिश अच्छी है, एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, मल्टीफ़ंक्शन कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग, क्रूज़ कंट्रोल, लम्बर सपोर्ट, इलेक्ट्रिक मिरर और एक अडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी जाती है।
मार्केट में इसे चुनौती देने के लिए कुछ महीने पहले ही मारुती जिम्नी को लॉन्च किया गया था, ये कार थार को कितनी चुनौती दे रही है इसका तो पता नहीं लेकिन इसे भारतीय मिडिल क्लास में काफी पसंद किया जा रहा है।
Latest posts:-
- Renault Kwid 2025 लॉन्च से पहले आई दिल्ली में नजर, फीचर्स में है बड़ा बदलाव
- Himalayan 450 की टेस्ट राइड शुरू, अभी बुक करने पर इतने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
- धाकड़ अंदाज में मार्केट पहुंची KTM 1390 Super Duke R, ये रहा इंजन
- आग लगाने आ गई Mahindra KUV 200, फीचर्स और माइलेज जान आप खुशी से झूम उठेंगे
- Creta Facelift की लॉन्च को लेकर आई बड़ी खबर, देने पड़ सकते हैं इतने रुपये