बाहुबली से भी भिड़ने को तैयार है Kia Carens, तगड़े फीचर्स लेकर शोरूम के बाहर…

kia-carens-2023

कार बाजार में नई MUV की तलाश कर रहे कस्टमर्स को अभी कुछ भी नहीं मिलने वाला है, दो तीन महीने बाद ही देश में कोई नई MUV कार लॉन्च होगी और उसकी भी कीमत अधिक हो सकती है। मौजूदा वक़्त में Kia Carens एक बेहतर MUV विकल्प हो सकती है, इस कार को काफी समय से अपडेट करने की बात चल रही है, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। आज हम आपको Kia Carens के मौजूदा मॉडल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले साल में अपडेट भी हो सकते हैं। चलिए जानते हैं Kia Carens में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Kia Carens Specifications

MUV बॉडी पर आने वाली Kia Carens में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है, इससे आपको सफर में सहूलियत होने वाली है। 6 से 7 सीटर इस कार में 1.5L CRDi VGT प्लेटफार्म पर डिज़ाइन हुआ 1493cc के इंजन मिलता है, जोकि 4000rpm पर 114.41bhp की पावर और 1500-2750rpm पर 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-Speed AT गियर बॉक्स दिया गया हैं।

Kia Carens Suspension

Kia Carens कम्फर्ट के मामले में भी काफी बेहतर कार है, इसके फ्रंट में MacPherson Strut with Coil Spring और रियर में Coupled Torsion Beam Axle With Coil Spring सस्पेंशन मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: Activa के छक्के छुड़ाने आ गई Yamaha की नई स्कूटर, फीचर्स ने लड़कियों को बनाया दिवाना

Kia Carens features

Kia Carens में कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते है, उसमें एडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट (Height Adjustable Front Seat Belts), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), ट्रंक लाइट (Trunk Light), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), फ्यूल लो वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), एसेसरीज पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop), हीटर (Heater), एडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), पावर विंडो रियर (Power Windows-Rear), एयर कंडीशनर (Air Conditioner) दिया गया है।

बात करें इसके एडवांस फीचर की तो इसमें पावर स्टीयरिंग (Power Steering), फ्रंट पावर विंडो (Power Windows-Front), सीट लम्बर सपोर्ट (Seat Lumbar Support), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), नेविगेशन सिस्टम (Navigation System), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), स्टीयरिंग व्हील गियर (Steering Wheel Gear), शिफ्ट पैडल (shift Paddles), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट स्टॉप पुश बटन (Engine Start/Stop Button), स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry) और रियर कर्टेन (Rear Curtain) जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।