Baleno Delta CNG: भारत में बिकने वाली CNG कारों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी Maruti Suzuki की है, कंपनी ने लगभग सभी गाड़ियों को cng किट के साथ लॉन्च किया है। आज हम आपको इनकी सबसे सफल कारों में से एक Baleno के Delta CNG वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, ऐसे में ये पूरा आर्टिकल इसी के इर्द-गिर्द घूमने वाला है। अभी हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की Delta CNG की डिमांड सबसे अधिक है और कहीं-कहीं इसकी कमी भी देखने को मिल रही है। हालाँकि ये स्थिति सिर्फ कुछ ही शहरों में है, चलिए बिना देर किए जानते हैं इसके बारे में
इंजन
Baleno Delta CNG में 1197 सीसी का 1.2 L K Series Engine दिया गया है, इसे पिछले वेरिएंट से ही लिया गया है! इस इंजन में 6000 आरपीएम पर 76.43bhp की पावर और 4300 आरपीएम पर 98.5Nm का टॉर्क देने की क्षमता है
माइलेज
अक्सर ही ये देखा गया है की cng फ्यूल पर चलने वाली कारें, पेट्रोल और डीजल के मुकाबले बेहतर माइलेज देती हैं और ऐसा ही कुछ Baleno Delta CNG में भी दिख रहा है। दावे के मुताबिक एक ये कार 30.61 km/kg का दमदार माइलेज देती है, हालाँकि इसमें अंतर भी नजर आ सकता है
फीचर्स
हैचबैक बॉडी पर आने वाली इस 5 सीटर कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है, इसके साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स भी आते हैं। मल्टी फंक्शनिंग स्टेरिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel), टच स्क्रीन (Touch Screen), औटोमटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), पावर विंडो रियर (Power Windows Rear), पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front) और व्हील कवर (Wheel Covers) जैसे फीचर्स भी कार को दमदार बना देते हैं। 318 लीटर का बूटस्पेस जाहिर तौर पर आपके सफर में हमसफ़र बनकर चलने वाला है, इसमें 55 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है
ये भी पढ़ें:लॉन्च के बाद Citroen C3 shine पहुंची शोरूम, 108.62bhp की पावर और 190Nm…!
कीमत
Baleno Delta CNG में नए फीचर्स जुड़ते ही कीमतों को बढ़ा दिया गया है, इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत करीब 8.35 लाख रुपये है, बाकी अन्य चार्ज के साथ इसकी ऑन रोड कीमत करीब 9.48 लाख रुपये तक जाती है। इसकी विस्तृत जानकारी आपको Maruti Nexa शोरूम से मिल जाएगी, साथ में ऑफर्स भी मिल सकते हैं
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी